Chhattisgarh News: बस्तरवासियों को जल्द ही राजधानी रायपुर(Raipur News) से लेकर जगदलपुर (Jagdalpur News) तक फोरलेन सड़क की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखा दी है  और  मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को 1 महीने के अंदर डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं. बस्तर के सांसद दीपक बैज ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान धमतरी से जगदलपुर  तक लगभग 225 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाने की मांग रखी थी. 


सांसद ने केशकाल घाट के नेशनल हाईवे में धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों पर कार्रवाई जगदलपुर से सुकमा तक  नेशनल हाईवे की मरम्मत और जगदलपुर में बाईपास सड़क निर्माण की मांग रखी थी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर तक फोरलेन सड़क की मंजूरी देने के साथ ही केशकाल घाट के बाईपास और कांकेर के बाईपास सड़क के संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर टर्मिनेट का भी आदेश दे दिया.


सांसद के सभी मांगो को मिली मंजूरी 


बस्तर सांसद दीपक ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी  से लगभग डेढ़ घंटे तक बस्तर संभाग में नए सड़कों के निर्माण के साथ कुछ नेशनल हाईवे की मरम्मत और नई बाईपास सड़क की मांग को लेकर उनकी चर्चा की. सांसद दीपक ने बताया कि यह चर्चा काफी सकारात्मक रही, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वस्त किया है कि बस्तरवासियों की  फोरलेन सड़क की मांग को उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और इसके लिए मंत्री ने सांसद के सामने ही अधिकारियों को 1 महीने के अंदर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दे दिये.


सांसद ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के सामने प्रमुख रूप से दंतेवाड़ा और जगदलपुर में बाईपास सड़क बनाने की मांग रखने के साथ जगदलपुर से सुकमा तक नेशनल हाईवे की मरम्मत और लगभग 7 किलोमीटर की कांगेर वैली नेशनल पार्क सड़क के चौड़ीकरण की भी मांग रखी. इस पर नितिन गडकरी ने वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए आगे का रास्ता निकालने के भी निर्देश दिए. वहीं जगदलपुर से सुकमा तक सड़क मरम्मत लिए भी नितिन गडकरी ने तत्काल इस सड़क के अलावा अन्य नेशनल हाइवे के भी मरम्मत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.


दंतेवाड़ा में जल्द बनेगा बाईपास 


सांसद दीपक बैज ने बताया कि दंतेवाड़ा में  कुछ दिन पहले रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति  हुई थी, जिसके निर्माण से वहां के व्यापार को नुकसान होने के अंदेशे को देखते हुए व्यापारियों ने उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने बाईपास सड़क निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी भी लिखी थी. वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उन्हें बताया कि उक्त बाईपास सड़क का प्लान तैयार हो चुका है और आने वाले समय में जल्द ही इसकी स्वीकृति भी मिल जाएगी. सांसद ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में बस्तर संभाग में सड़कों का जाल बिछेगा और इससे बस्तरवासियों के लंबे समय की मांग भी पूरी होगी.


यह भी पढ़े


भाई को डूबता देख दौड़कर बचाने पहुंची थी बहन, दोनों की डूबकर हो गई मौत


जेसीबी और ट्रक लेकर आए चोर ले भागे 60 फीट लंबा पुल! रोहतास की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप