Chhattisgarh News: बस्तर में बढ़ रही तेल की कमी की समस्या, 40 से ज्यादा पंपों पर हुई किल्लत
छत्तीसगढ़ के बस्तर में तेल संकट का खतरा बढ़ रहा है, यहां पर पेट्रोल पंपो पर ईंधन की कमी बनी हुई है. पेट्रोल पंपो पर हुई ईंधन की भारी किल्लत से वाहन भी खड़ हो गए हैं.
![Chhattisgarh News: बस्तर में बढ़ रही तेल की कमी की समस्या, 40 से ज्यादा पंपों पर हुई किल्लत Chhattisgarh News petrol and diesel Crisis Increasing in Bastar ANN Chhattisgarh News: बस्तर में बढ़ रही तेल की कमी की समस्या, 40 से ज्यादा पंपों पर हुई किल्लत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/0100c275d0ccfec61f72d12cead23f61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Crisis in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे बस्तर वासियों को चिंता सताने लगी है. जगदलपुर शहर के 40 से अधिक पेट्रोल पंपों में से अधिकतर में डीजल और पेट्रोल की कमी की समस्या बनी हुई है. दरअसल पेट्रोलियम कंपनियां घाटे का हवाला देते हुए आपूर्ति में बाधा उत्पन्न कर रही हैं. वहीं आने वाले दिनों में पंप के मालिकों की मानें तो यह समस्या और भी अधिक हो सकती है, जिससे बस्तर में भी हजारों वाहनों के पहिए थम जाएंगे और दैनिक जरूरत की चीजों के दाम आसमान छूने लगेंगे. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकांश पेट्रोल पंप में डीजल पेट्रोल नहीं होने से बस्तर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बस्तर में भी तेल संकट आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है, जैसा कि पेट्रोल पंप डीलरों ने पहले ही आशंका जता दी थी कि राज्य के दूसरे जिलों के साथ-साथ बस्तर में भी तेल संकट का खतरा बढ़ सकता है. बस्तर में पिछले 3 दिनों से शहर के पेट्रोल पंपों में खासकर डीजल की किल्लत बनी हुई है. जिसकी वजह से बड़े मालवाहक वाहन के साथ ही चार पहिया वाहन के पहिए भी थम चुके हैं. सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में लगे सरकारी गाड़ियों को भी डीजल आसानी से नहीं मिल पा रहा है. ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि यह परेशानी पिछले 1 सप्ताह से बस्तर में बनी हुई है, वही पंप मालिकों की मानें तो पहले अधिकतम 6 दिन में डिपो से पंपों तक आपूर्ति हो जाया करती थी, लेकिन पिछले 1 सप्ताह से 15 से 20 दिन के बाद आपूर्ति हो रही है.
Bastar Weather: बस्तरवासियों को मानसून के लिए करना होगा और इंतजार, जानिए- क्या है वजह?
वहीं जानकारों का कहना है कि यह समस्या किसी एक वजह से नहीं पनपी है, विदेशों से कच्चे तेल की सप्लाई केवल इंडियन ऑयल को हो रही है. ऐसे में एक ही कंपनी पर कच्चे तेल को रिफाइन कर देशभर के डिपो तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आ गई है. इसी वजह से सप्लाई चैन लगभग टूट गई है, केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए तेल की कीमतों में कटौती की थी इसके बदले एक्साइज ड्यूटी घटा दिए जाने की वजह से कंपनियों को भारी घाटा सहना पड़ रहा है. जिसकी वजह से तेल की किल्लत बनी हुई है और आने वाले दिनों में तेल संकट का खतरा बढ़ सकता है.
Dantewada News: नकली सोने से व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)