Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में काले झंडे, काले कपड़े पर हंगामा के बीच सतनाम पंथ के गुरु और पीएचई मंत्री रूद्र कुमार की एंट्री हो गई है. पीएचई मंत्री रूद्र कुमार ने बीजेपी सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत और बीजेपी कार्यकताओं पर एससी-एसटी के युवाओं पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. आज प्रदेश कांग्रेस भवन में मंत्री रुद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुंगेली जिले के दो कार्यकर्ता कुछ काम लेकर मेरे निवास पर आए थे.
काले झंडे, काले कपड़े पर हंगामा जारी
बंगले से बाहर निकलने पर उनके साथ सिर्फ इसलिए मारपीट की गई, क्योंकि उन्होंने काले कपड़े पहन रखे थे. हालांकि उनकी तरफ से किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा था. ऐसे में बीजेपी नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता राजेश मूणत ने मारपीट की और युवकों से नाम पूछ कर गाली भी दी. ये कार्रवाई भाजपा की अनुसूचित जाति विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार अंचल ने मारपीट करने वाले बीजेपी के लोगों पर एस्ट्रोसिटी एक्ट में कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी ने राजनीति दूषित किया-कांग्रेस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जगतगुरु मंत्री रूद्रकुमार के बंगले पर भी बीजेपी नेताओं ने तोड़फोड़ की. नेम प्लेट तोड़ने का प्रयास किया गया है. मूणत और भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को दूषित करने की कोशिश की.
गौरतलब है कि 5 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. रायपुर के जेल रोड स्थित एक निजी होटल में केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच कुछ युवा काले कपड़े में दिखाई पड़े. इसको देख बीजेपी वालों ने काले कपड़े पहनने वालों की पिटाई कर दी. इसके बाद पूर्व मंत्री राजेश मूणत पुलिसवालों से भिड़ गए और पुलिस को भी अपशब्द कहे. इस मामले में राजधानी रायपुर में जमकर बवाल मचा हुआ है.
Delhi Crime: दिल्ली में तेज आवाज में स्पीकर बजाने पर हुई युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार