Raipur News: कोरोना से बचाव का सुरक्षा टीका लगाने वाली छत्तीसगढ़ की दो टीकाकरण कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान किया जाएगा. इसमें कबीरधाम जिले की पिंकी खरे और रायगढ़ जिले की प्रमिला देवांगन है. केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा नई दिल्ली में आज पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की दो महिलाओं का सम्मान
दरअसल देशभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए युद्ध स्तर में टीकाकरण किया गया है. इसके लिए देशभर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीकाकरण कर्मियों का सम्मान किया जा रहा है. इनकी अथक मेहनत से देश में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को सफलता मिली है. वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार कोविन एप्लीकेशन में दर्ज डॉटा के मूल्यांकन के आधार पर पुरस्कार के लिए कर्मियों का चयन किया गया है इसमें प्रदेश की इन दोनों टीकाकरण कर्मी शामिल है.
अकेले 70 हजार कोरोना टीके लगाए
कबीरधाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी की टीकाकरण कर्मी पिंकी खरे ने कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान 425 सत्रों में अकेले 70 हजार 333 टीके लगाए हैं. वहीं रायगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरोड़ीमल नगर की प्रमिला देवांगन ने 402 सत्रों में अकेले 45 हजार 463 टीके लगाए हैं.
छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ 83 हजार से अधिक टीके लगे
छत्तीसगढ़ टीकाकरण लगभग शत प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अबतक कुल 3 करोड़ 83 लाख 23 हजार 895 टीके लगाए जा चुके है. इसमें पहला डोज लेने वालो की संख्या 2 करोड़ 8 लाख 78 हजार 82 है. दूसरे डोज की बात करें तो अबतक 1 करोड़ 70 लाख 60 हजार 92 टीके लगाए गए है. वहीं बोस्टर डोज की संख्या 3 लाख 85 हजार 721 हो गई है.
यह भी पढ़ें: