Chhattisgarh News: इन जिलों के लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, किस्तों में ऐसे मिलेगी राशि
Pradhan Mantri Awas Yojana: कोरिया एवं मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिले के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, पक्के आवास के लिए धनराशी उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी. आइये जानते हैं आंकड़ा-
Chhattisgarh: पक्के आवास के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत, 6500 से ज्यादा हितग्राहियों के पक्के आवास का सपना पूरा होने वाला है. कोरोना काल से लंबित पड़े आवासों को पूरा करने के लिए राज्य शासन की तरफ से, कोरिया एवं मनेंद्रगढ, चिरमिरी, भरतपुर (Korea and Manendragarh, Chirmiri, Bharatpur) जिले के पांचों जनपद पंचायतों के कुल 6 हजार 651 हितग्राहियों को 20 करोड़ 91 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं.
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि, सामाजिक एवं आर्थिक जाति जनगणना 2011 के तहत गरीबी रेखा सूची में आने वाले हितग्राहियों को, पक्के आवास बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास के तहत राशि प्रदान की जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोरिया एवं मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिले में कुल 28 हजार 31 हितग्राहियों को पक्के आवास निर्माण करने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये की राशि सीधे खातों में दी जायेगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का ये है आंकड़
इस योजना के तहत अब तक 21 हजार 530 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का सीधा लाभ मिल चुका है. कुछ समय पहले हितग्राहियों को दूसरी और तीसरी किश्त प्रदान की गई थी. एक बार फिर आवास पूर्ण कर चुके 2 हजार 575 हितग्राहियों को राज्य शासन द्वारा अंतिम किश्त के रूप में कुल 2 करोड़ 91 लाख रुपये सीधे खातों में हस्तांतरित किए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री आवास का जनपदवार आंकड़ा देते हुए जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि, चार चरणों में अनुदान प्रदान किया जाता है. जिसमें प्रथम किश्त स्वीकृति के बाद हितग्राही के खाते ट्रांसफर किया जाता है. इसके बाद प्लिंथ लेबल पर काम जियो टैगिंग होने के बाद, दूसरी किश्त और छत स्तर पर हितग्राही के आवास की जियो टेगिंग होने के बाद तीसरी किश्त खाते में ही ट्रांसफर कर दी जाती है. काम के पूरा होते ही हितग्राही को अंतिम किश्त दी जाती है.
वर्तमान में कोरिया जिले के जनपद बैकुण्ठपुर में कुल 5139 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास लिए राशि दी जाएगी. वहीं 3432 हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास बनावा चुके हैं. योजना के तहत जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में कुल 1 हजार 854 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, आवास निर्माण प्रगति के जियो टैगिंग के अनुरूप वर्तमान में 6 करोड़ 23 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. साथ ही सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 880 हितग्राहियों को 1 करोड़ 91 लाख 80 हजार रुपये खातों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
कोरिया जिले के अलावा अब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शामिल जनपद पंचायत खड़गंवा में कुल 1 हजार 421 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ 68 लाख 80 हजार रुपये प्रदान किए जा रहा है. वहीं जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में कुल 994 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, 2 करोड 93 लाख 30 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं. जबकि भरतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 1 हजार 502 हितग्राहियों को इस योजना के तहत 4 करोड़ 53 लाख 80 हजार रुपये दिया जा रहे है.
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस संबंध में सभी जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों (CEO) को निर्देश दे दिया गया है. तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सहायकों की मदद से सभी हितग्राहियों के आवास को, पूरा कराने में जरूरी मदद के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: