Bastar News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने लालबाग सभा स्थल से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि जानबूझकर कांग्रेस ने आज बस्तर बंद  बुलाया था, लेकिन इस बंद का कोई असर नहीं पड़ा. हजारो की संख्या में बस्तरवासी उन्हें देखने, सुनने  और आशीर्वाद देने पहुंचे.  इससे साफ होता है कि आने वाले चुनाव में  छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने बस्तरवासियो को 26 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें एनएमडीसी स्टील प्लांट खुलने से बस्तर वासियो को गर्व महसूस हो रहा है. लेकिन कांग्रेसियों को नहीं हो रहा है, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस विकास कार्यों के सौगात के दौरान सरकारी मंच में उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री या कोई भी मंत्री इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. बस्तर वासियों के भलाई के लिए कांग्रेस के मंत्रियों को आना चाहिए था, लेकिन वह ऐसा नहीं करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन मंत्रियों के नहीं आने के दो कारण है. पहला कारण इन्हें सरकार जाने की चिंता सताने लगी है और दूसरा कारण यह है कि यहां मोदी के सामने नहीं आ सकते हैं, पूरी तरह से घोटाले बाज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारी सरकार मोदी से आंख नहीं मिला सकते. इसलिए सरकारी कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और बाकी मंत्रियों ने दूरी बनाए रखी.


भाजपा की सरकार बनते ही पीएससी घोटाले की जांच होगी


इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की 5 साल की सरकार ने प्रदेश की जो हालत कर दी है. यहां के मंत्री और कांग्रेस के नेताओं ने जो हालत कर दी है इससे जनता पूरी तरह से त्रस्त है. प्रदेश में अपराध चरम पर है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच स्पर्धा चल रही है कि कहां सबसे ज्यादा हत्या लूट होती है. नेताओं की तिजोरी में छत्तीसगढ़ का विकास दिखता है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे अच्छा स्टील प्लांट बस्तर में खुला है यहां हजारों लोगों को इससे रोजगार मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां दुनिया का सबसे उत्तम आयरन ओर है यूपीए की सरकार में कांग्रेस के मंत्री आयरन ओर को यहां से विदेश भेजकर कमीशन खाते थे और बस्तर के लोगों को इसमें कुछ नहीं मिलता था, लेकिन प्रधानमंत्री आपका है और आपकी सोचता है.


राज्य की तस्वीर बदलने वाली है-पीएम मोदी


नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने मुझे दिल्ली में बैठाया है इसलिए हमने यहां स्टील प्लांट खोला है,  प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां प्लांट में  55 हजार साथियों को रोजगार मिलना तय हुआ. ज्यादा लोगों को काम मिले हजारों करोड़ों का निवेश प्लांट में होने वाला है. बड़ा कारखाना होने से प्लांट की सूरत तेजी से बदलने वाली है, इसलिए कांग्रेसियों को पेट में दर्द हो रहा है. प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के ओछी राजनीति के बावजूद सभा में इतनी पब्लिक आकर कांग्रेस के बंद को यहां की जनता ने तमाचा मारा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है मैं किसी कांग्रेसी को प्लांट का मालिक बनने नहीं दूंगा और आपका प्लांट कोई नहीं छीन सकता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौ माता के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, गोबर में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, पीएससी में घोटाला किया गया है. इसके अलावा राजनीति में कांग्रेस के नेता अपने लोगों को सेट कर रहे हैं, ट्रांसफर, पोस्टिंग को लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा लूट तंत्र बदल देगी और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही पीएससी घोटाले की जांच होगी और कोई भी हो मोदी उसे जेल में डालकर ही रहेगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कोरबा जिले की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, 18 स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक, 339 सरकारी स्कूल एक शिक्षक के भरोसे