Raipur News: छत्तीसगढ़ के कांकेर (kanker) जिले की पखांजुर पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी (Government Job) लगाने का झांसा देकर उनके लाखों रुपए हड़प करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बड़ी सफाई से इस काम को अंजाम दे रहा था. वह खुद को रसूखदार बताते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करता था और फिर राजधानी रायपुर (Raipur) तक अपनी पहुंच की बात कहते हुए लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. इस तरह से आरोपी ने पखांजुर क्षेत्र के बेरोजगार युवकों से बस्तर फाइटर्स एवं अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हें जाली प्रमाण पत्र थमाकर 10  लाख रुपए की ठगी कर ली.


सरकारी विभागों में नौकरी लगाने का देता था झांसा
पखांजूर पुलिस के थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी हसन खान ने पखांजूर क्षेत्र के परलकोट  के बेरोजगार युवाओं को बस्तर फाइटर्स और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 10 लाख रुपए की ठगी की और सभी युवकों को जाली प्रमाण पत्र थमा दिया. ज  युवकों को पता चला कि ये सभी प्रमाण पत्र फर्जी हैं तो उन्होंने हसन के खिलाफ पखांजूर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने भिलाई से आरोपी हसन खान को धर दबोचा.


जनप्रतिनिधियों का खास बताकर बनाता था ठगी का शिकार
पखांजूर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बड़े शातिर तरीके से युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाता था. वह अपनी फेसबुक आईडी से नेताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ फोटो खिंचाकर पोस्ट करता था  और फिर उन्हीं के दम पर खुद को रसूखदार बताकर लोगों को फंसाता था. सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे डिजिटल पेमेंट के माध्यम से युवकों से 10 लाख रुपए ऐंठ लिये और उन्हें फर्जी प्रमाण पत्र व्हॉट्सऐप के जरिए भेज दिया.


 शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई और उसे भिलाई से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि छत्तीसगढ़ में कई युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी हसन खान ने उन्हें ठगी का शिकार बनाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:


Durg: प्रेमिका की वजह से प्रेमी गया था जेल, एक ही फंदे से लटक कर दोनों ने किया सुसाइड