(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Crime News: मजाक में की 14 करोड़ रुपये की चोरी की बात, दोस्तों ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान
दुर्ग में बीते महीने एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपियों में से एक मृतक का दोस्त था.
दुर्ग (Durg) के सोमनी गांव में 25 अक्टूबर को हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या को युवक के दोस्त ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के राज से पर्दा उठा दिया है. बता दें कि पुलिस को 29 अक्टूबर को सोमनी गांव के तेलहा नाला में एक अज्ञात व्यक्ति की नग्न अवस्था में लाश मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया था. हत्या का केस दर्ज कर पुलिस इसकी जांच में जुट गई थी. जांच में पता चला कि तीन युवकों ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था.
दरअसल, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि लाश मिलने के तीन-चार दिन पहले विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई के खंडहर में एक अज्ञात व्यक्ति को पुरैना का रहने वाला उमेश नाग उर्फ मोटू अपने अन्य 3 साथियों के साथ पीट रहे थे. सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि सांतिपारा भिलाई का रहने वाला मृतक सत्यम चौहान नशे का आदी थी. आरोपी उमेश नाग उसका दोस्त था. उमेश 25 अक्टूबर की रात दो बजे सत्यम चौहान के साथ खंडगर गए. उमेश ने वहां पर अपने तीन अन्य साथियों को भी बुला लिया. इस दौरान उमेश ने अपने दोस्तों रोहित तांडी, कीर्तन सिन्हा और सौरभ यादव के साथ मिलकर शराब के नशे में सत्यम को मौत के घाट उतार दिया.
सत्यम का मजाक बना जान पर भारी
दरअसल, शराब पीने के बाद सत्यम चौहान ने मजाक में कह दिया कि मैंने 14 करोड़ की चोरी की है और चोरी का पैसा मेरे पास है. इस मजाक को चारों दोस्तों ने सही मान लिया और सत्यम से पैसे की मांग करने लगे. सत्यम ने बताया कि वो मजाक कर रहा था, लेकिन नशे में चूर आरोपियों ने एक ना सुनी. नहीं बताने पर वे आवेश में आ गए और चारों ने मिलकर सत्यम की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. चारों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को सोनी के तेलहा नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया है.
शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: