Ambikapur News: अंबिकापुर सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने अंबिकापुर समेत देश के अलग-अलग राज्यों के 200 से अधिक लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग को साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पांच लाख से ज्यादा की नकदी समेत दो लैपटॉप, 11 मोबाइल और कई बैंकों के 11 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. गैंग के सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं.
ऐसे करते थे ठगी
दरअसल 20 नवंबर को नमनाकला निवासी एक युवती ने ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत अंबिकापुर कोतवाली थाना में दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसका सामान कोरियर से आने वाला था, लेकिन समय पर नहीं पहुंचा. इसके बाद युवती ने गूगल में कोरियर कंपनी का नंबर सर्च कर पूछताछ की. आरोपियों का नंबर रजिस्टर्ड होने की वजह से फोन ठग गैंग के पास चला गया.
इंटरनेट पर आरोपियों ने एक वेब पेज बना रखा था, जिसमें ये दिखाया गया कि ये पेज कोरियर संबंधित हेल्पलाइन का कार्य करते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं. था. इसके बाद ठग गिरोह ने युवती को अपने झांसे में लेते हुए सामान डिलीवरी नहीं होने की बात कहकर युवती के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उसे भरकर जानकारी देने को कहा. इसके साथ ही युवती से उसके मोबाइल पर आए ओटीपी को भी हासिल कर लिया. जिसके बाद युवती के खाते से 85 हजार रुपये कट गए.
बिहार से गिरफ्तार हुए आरोपी
ठगी का शिकार होने के बाद युवती ने इसकी शिकायत अंबिकापुर कोतवाली थाने में दर्ज कराई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस व साइबर की टीम के द्वारा इसकी जांच शुरू की गई. सरगुजा एसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई. साइबर सेल की मदद से मिली जानकारी के बाद गठित टीम को नवादा बिहार के लिए रवाना किया गया. जहां साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार ठग गिरोह के ठिकाने पर दबिश देकर सरगुजा पुलिस ने ठगी करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लेकर आई.
देशभर में 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार
पूछताछ में आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी करने की बात स्वीकार की. इसके साथ ही आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अंबिकापुर शहर सहित देशभर के 200 से अधिक लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. जिले में लगातार हो रही ऑनलाइन ठगी के मामले को देखते हुए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें