छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा है. ये शातिर चोर स्कूटी की डिक्की को खोले बिना ही उसमें रखे माल पर हाथ साफ कर देते थे. शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. इन शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस अधीक्षक ने तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला, अतुलेश रॉय, आरक्षक हरजीत सिंह, दानेश्वर वर्मा, कमलेश सिंह राजपूत एवं प्रशांत कंवर को प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया है.


आरोपी का नाम सुनील कुमार नायक और सत्यम यादव उर्फ सोनू है. 17 नवंबर को शेखर भास्कर नाम के शख्स ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शेखर के मुताबिक, वो तेलीबांधा गुरूद्वारा पास स्थित जिम में गया था. इस दौरान एक्टिवा की डिक्की में अपना पर्स और मोबाइल को रख कर जिम के अंदर चला गया था. जिम से वापस आकर शेखर ने स्कूटी की डिक्की चेक की तो हैरान रह गया. डिक्की के अंदर रखा सारा सामान गायब था. चोरों ने मोबाइल, पर्स, ब्लूटूथ सभी सामान पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.


रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया था. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच की. आरोपी जब मोबाइल बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें:


Navjot Singh Sidhu Family: जानिए- नेता, कॉमेडियन और पूर्व क्रिकेटर सिद्धू के परिवार के बारे में, बेटी मॉडल तो बेटा है वकील


Jharkhand Corona Vaccination: कोरोना टीकाकरण में जमशेदपुर का शानदार प्रदर्शन, हासिल किया पहला स्थान