Raipur Online Cheating: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ठगों ने धोखाधड़ी का नया तरीका निकाला है. इसके तहत वे अब लोगों को फोन करके उनके फोन को 5 जी करने की बात करते हैं और ओटीपी बताते ही एकाउंट से पैसा गायब कर लेते हैं. पुलिस (Chhattisgarh Police) ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि किसी भी हाल में अपना ओटीपी किसी से शेयर न करें. बता दें कि देश के 13 शहरों में 1 अक्टूबर से 5 जी नेटवर्क सर्विस शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने अब इसे ही ठगी के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
देते हैं ये लालच –
ठगी करने वाला ये गिरोह लोगों को फोन करके लालच देता है कि वे आपके फोन में 5 जी अपडेट कर देंगे. जालसाज फोन को 5 जी करने के नाम पर लोगों के फोन में ओटीपी भेज रहे हैं. ओटीपी बताते ही ये खाते में सेंध लगा लेते हैं. रायपुर में कुछ लोगों के साथ ऐसी घटनाएं हुईं. हालांकि खाते से ज्यादा रकम न निकलने के कारण उन्होंने केवल सूचना दी इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवायी.
छत्तीसगढ़ में नहीं शुरू हुई सेवा –
पुलिस ने लोगों से सावधान रहने की अपील तो की ही है साथ ही ये भा बताया है कि इन फोन कॉल्स की धोखाधड़ी को ऐसे पहचानें कि छत्तीसगढ़ में अभी 5 जी सर्विस शुरू ही नहीं हुई है. ऑनलाइन ठगी वाले बस तरीके बदल-बदलकर ठगी को अंजाम देते हैं. देश में जो भी नई सर्विस शुरू होती है वे उसे इस्तेमाल करने लगते हैं.
मैसेज भी आ रह हैं –
हाल ही में कुछ लोगों के पास सिम और हैंडसेट दोनों को 5 जी अपडेट करने का मैसेज भी आ रहा है. इन मैसेजेस में कॉन्टैक्ट नंबर दिया होता है. कॉन्टैक्ट नंबर पर संपर्क करने पर ठग कुछ प्रॉसेस करन को कहते हैं. ये प्रॉसेस करते ही मोबाइल पर एक लिंक आता है. इस लिंक से पर्सनल जानकारी निकल जाती है. इसके बाद ओटीपी आता है जिससे एकाउंट से पैसे निकल जाते हैं. किसी भी सूरत में किसी से ओटीपी शेयर न करें.
ये भी पढ़ें:
Delhi News: संजय गांधी नगर बनेगा परिवहन और लॉजिस्टक हब, MCD ने जारी किया 70 पार्किंग स्थलों के लिए ई-टेंडर