Chhattisgarh: दरभा में धमकी भरा पर्चा मिलने से हड़कंप, इलाके को नक्सल मुक्त मानकर चल रही थी पुलिस
बस्तर के दरभा इलाके में नक्सली पर्चा मिलने के बाद दहशत मच गई है. पर्चा में धमकी मिलने के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. पुलिस इस इलाके को नक्सलमुक्त मानकर चल रही थी.
बस्तर (Bastar) जिले के दरभा इलाके में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है. हाल ही में दरभा ब्लॉक के कांदानार गांव में नक्सलियों के पर्चे मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कुछ महीनों से पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तुलसीडोंगरी और दरभा की सीमा पर नक्सलियों की गतिविधि बढ़ रही है जिसके बाद से इस इलाके के सभी पुलिस कैंपो को अलर्ट जारी किया गया है. इस इलाके में नक्सलियों की तीन कमेटी लंबे समय से सक्रिय हैं जिसमें कांगेर घाटी एरिया कमेटी, मलांगिर एरिया कमेटी और कटेकल्याण एरिया कमेटी शामिल हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से लगातार इस इलाके में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को मार गिराने के साथ कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है, लेकिन एक बार फिर से सक्रियता बढ़ने से पुलिस अलर्ट हो गई है.
पुलिस ने किया था नक्सलमुक्त होने का दावा
जिले के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा को नक्सल मुक्त बनाने के लिए दो साल पहले चलाए गए अभियान में पुलिस को काफी हद तक सफलता भी मिली थी, लेकिन कुछ दिनों से एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता की जानकारी पुलिस को मिल रही है. दरभा ब्लॉक के कांदानार में नक्सलियों ने हाल ही में पर्चा फेंककर मुखबिरी करने वाले ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने अपने पर्चे में लिखा है कि कोई भी ग्रामीण, सरपंच और युवक-युवती अगर पुलिस के लिए मुखबिरी करते हैं तो उन्हें मौत के घाट उतारा जाएगा. नक्सल संगठन से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस तक पहुंचाने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस पर्चे के मिलने के बाद कांदानार से लगे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
अलर्ट पर बस्तर पुलिस
उधर नक्सली पर्चा मिलने के बाद पुलिस अलर्ट पर है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि पर्चा मिलने की जानकारी पुलिस को भी मिली है. इस इलाके में लगातार गश्ती भी बढ़ा दी गई है. आईजी का कहना है कि दरभा इलाके में पिछले कुछ सालों में नए पुलिस कैम्प भी खोले गए हैं जिससे इस इलाके में नक्सली काफी बैकफुट पर हैं, लेकिन पुलिस अभी भी इस इलाके को पूरी तरह से छानबीन कर रही है. नक्सलियों के मूवमेंट पर भी ड्रोन और अन्य माध्यमों से नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: