Chhattisgarh: गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस ने मारा छापा, आरोपी फरार, मर्डर से जुड़े हैं तार
Chhattisgarh News: दुर्ग में रहने वाले गैंगस्टर तपन सरकार के घर अचानक दल बल के साथ पुलिस के पहुंचने पर इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले गैंगस्टर तपन सरकार घर से फरार हो गया था.
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रहने वाले गैंगस्टर तपन सरकार के घर अचानक दल बल के साथ पुलिस के पहुंचने पर इलाके में सनसनी फैल गई. घर पर अफ़रातफ़री मच गई. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले गैंगस्टर तपन सरकार घर से फरार हो गया था. पुलिस घर की छानबीन करने के बाद सरगर्मी से गैंगस्टर तपन सरकार की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि हालही में हुए एक मर्डर में गैंगस्टर तपन सरकार का ताल्लुक है.
हत्या के जांच में पुलिस को मिला तपन सरकार का कनेक्शन
दरअसल कुछ महीनो पहले दुर्ग ज़िले के खुर्सीपार थाने अंतर्गत पैसों के लेनदेन को लेकर मृतक शुभम राजपूत की आरोपी सेवक निषाद ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार आरोपी सेवक का कहना कि मृतक शुभम राजपूत तपन सरकार के नाम पर वसूली करता था. होली के दिन भी वह उससे रुपए मांग रहा था. इसी वजह से विवाद हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी. आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के घर पर छापा मार कार्रवाई की गई.
जानिए क्या था पूरा मामला
खुर्सीपार में 9 मार्च 2023 होली के दिन पैसों के लेनदेन को लेकर शुभम राजपूत नाम के युवक की कटर से गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपी सेवक निषाद को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस की पूछताछ बताया है कि मृतक शुभम राजपूत तपन सरकार के नाम से पैसों की अवैध वसूली करता था. होली के दिन भी वह उससे रुपए मांग रहा था. इसी वजह से विवाद हुआ और उसने उसकी हत्या कर थी.
पुलिस ने तपन सरकार के घर मारा छापा, तलाश में जुटी पुलिस
वहीं मामले में शहर एएसपी अभिषेक झा बताया कि थाना खुर्सीपार क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हत्या हुआ था. हत्या के मामले में विवेचना की जा रही थी आरोपी से पूछताछ में यह पाया गया कि तपन सरकार का इस हत्या में कही न कही ताल्लुक है. जिस पर पुलिस को सूचना मिला था कि तपन सरकार घर आता - जाता रहता है. जिस पर पुलिस की टीम उसके घर में छापा मारा है. कार्रवाई के दौरान घर की तलाशी ली गई. तपन सरकार अभी भी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, पिता-बेटी की मौत, दो की हालत नाजुक