Amul Milk Price Hike: महंगाई से जूझ रहे आम आदमी पर मंहगाई की फिर से मार पड़ी है. देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 500 मिली के अमूल दूध के लिए लोगों को अधिक पैसे देने होंगे. अमूल गोल्ड 30, अमूल ताजा 24 रुपये और अमूल शक्ति के लिए 27 रुपये देने होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में इन बढ़े हुए दामों का क्या फर्क पड़ेगा आइए जानते हैं. 


छत्तीसगढ़ में पड़ेगा कितना असर
दरअसल अमूल कंपनी के दूध के रेट बढ़ने से छत्तीसगढ़ के लोगों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है, क्योंकि प्रदेश में अमूल दूध की खपत काफी कम है. अम्बिकापुर और बिलासपुर जैसे शहरों में अमूल दूध की बिक्री काफी कम होती है. एबीपी न्यूज़ ने जब सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में अमूल दूध के रेट बढ़ने के बाद मिल्क पार्लर और दूध का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से बात की तो पता चला कि अम्बिकापुर शहर में अमूल दूध की बिक्री नहीं होती है. शहर में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र और स्थानीय डेयरी फार्म से लाए गए दूध का ही उपयोग किया जाता है. लिहाजा अमूल दूध के दाम बढ़ने से अम्बिकापुर शहर के लोगों को कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. 


शहर के डेयरी फार्म से आता है दूध
अम्बिकापुर शहर में दूध का व्यापार करने वाले लगभग आधा दर्जन दूध विक्रेताओं से बात करने पर पता चला कि यहां अमूल दूध की सप्लाई नहीं होती है और शहर में जो दूध सप्लाई की जाती है वह शहर के डेयरी फार्म और ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों द्वारा लाए जाते हैं. यहां दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अम्बिकापुर शहर में वर्तमान में एक लीटर दूध की कीमत 40 से 45 रूपये है.


सभी जगह बढ़े दाम
बता दें कि पिछले दो साल के दौरान हर वर्ष चार प्रतिशत के हिसाब से अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए हैं. दूध की नई कीमतें पूरे देश में लागू हो गई हैं. ऐसे में लोगों की जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ना तय है. अमूल के सभी मिल्क प्रॉडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा के दामों बढ़ोतरी हुई है. आज से दूध की नई कीमतों को जारी कर दिया गया है. एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार में बढ़ने वाली लागत के कारण दूध के दामों को बढ़ाया गया है. अमूल ने किसानों की दूध की खरीद की कीमतों में रु 35 से रु 40 प्रति किलो फैट की वृद्धि की है. जो पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है.


ये भी पढ़ें


CGBSE Board Exam 2022 Tips: छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान


Chhattisgarh: कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान को दूर करने की कवायद, सरकार ने उठाया ये कदम