रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों (Petrol Diesel Price) के बाद अब हरी सब्जियों (Green Vegetable) के दाम लोगों के लिए महंगाई का डबल अटैक की तरह है. राजधानी रायपुर (Raipur) में गोभी के के दाम 120 रुपये किलो हो गया है.वहीं जो टमाटर 15 दिन पहले 40 रुपये किलों था वो अब 80 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इससे आम नागरिकों की थाली का बजट गड़बड़ा गया है.
किस वजह से बढ़ रही हैं सब्जियों की कीमतें
राजधानी रायपुर में मंगलवार को हरी सब्जियां लगभग दुगने दाम पर बिक रही है.इसके पीछे कारण छत्तीसगढ़ में सब्जियों की सप्लाई कम होना बताया जा रहा है.टमाटर,पत्ता गोभी और मूंगा जैसी सब्जियों बंगलुरु से आती हैं.लेकिन इसकी फसल खराब होने से सप्लाई कम हो गई है.अब इसका असर बाजार में दिखने लगा है. सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.
क्रम संख्या | सब्जी | थोक कीमत | फुटकर कीमत |
1 | गोथी | 80-90 रुपये प्रति किलो | 100-120 प्रति किलो |
2 | बंधी | 20-25 रुपये प्रति किलो | 40 रुपये प्रति किलो |
3 | हरी मिर्च | 50-60 रुपये प्रति किलो | 80 रुपये प्रति किलो |
4 | टमाटर | 40-50 रुपये प्रति किलो | 80 रुपये प्रति किलो |
5 | हरा धनिया | 60-65 रुपये प्रति किलो | 80 रुपये प्रति किलो |
6 | खीरा | 35-40रुपये प्रति किलो | 60 रुपये प्रति किलो |
7 | लौकी और भाटा | 15-20 रुपये प्रति किलो | 30-40 रुपये प्रति किलो |
8 | पालक | 50 रुपये प्रति किलो | 80 रुपये प्रति किलो |
9 | मूंगा | 30-35 रुपये प्रति किलो | 45-50 रुपये प्रति किलो |
10 | गाजर और चुकंदर | 30 रुपये प्रति किलो | 40-50 रुपये प्रति किलो |
अभी दाम कम होने के आसार नहीं
रायपुर थोक सभी मंडी के अध्यक्ष टी श्रीनिवास ने बताया कि बंगलुरु से अधिकांश हरी सब्जियां आती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति है.इसके चलते फसल प्रभावित हो रही है.सब्जी की सप्लाई भी कम हो गई है. इसके चलते सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं.वहीं अभी लगातार त्योहारी सीजन भी चल रहा है.सब्जियों के दाम बढ़ने में ये भी एक वजह है.त्यौहार के कारण काम प्रभावित हो रहा है.टी श्रीनिवास ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 15-20 दिन तक सब्जियों के दाम कम होने वाले नहीं हैं.यानी कि लोगों को हरी सब्जियां महंगी कीमत पर ही खरीदनी पड़ेंगी.
ये भी पढ़ें
Bastar News: तालाब में नहाने गए दो मासूम सगे भाई-बहन की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन विषयों पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला