जांजगीर-चांपा जिले के तुस्मा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के पंच की खून से लथपथ लाश बरामद हुई. गांव के ही दो लोगों ने पंच की हत्या की बात कबूली है. आरोपियों ने पानी की टंकी पर चढ़कर एक वीडियो भी बनाया है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि वो चार और लोगों की हत्या करेंगे. दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वही, वारदात के बाद गांव के लोग दहशत में हैं.
पंच भागवत साहू की हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. वारदात का कबूलनामा करने वाले आरोपी कुमार केंवट और सुनील कुमार केंवट इसी गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों ने बताया कि पंच भागवत साहू ने उनके पिता के साथ एक जमीन का सौदा कर दिया था. पंच सौदे में मिले रुपये को उनके पिता को देने में आनाकानी कर रहा था. इसी वजह से दोनों ने पंच की हत्या कर दी.
"चार और लोगों को मारेंगे"
वारदात के बाद दोनों आरोपी पानी की टंकी पर चढ़ गए. वीडियो बनाकर हत्या का गुनाह कबूल किया और कहा कि अभी चार और लोगों को मारेंगे. आरोपियों ने टंकी पर चढ़कर कहा कि उन्होंने भागवत साहू की चापड़ से मारकर हत्या कर दी है. आरोपियों ने कहा कि पंच भागवत साहू ने उनकी जमीन बेचकर कुछ पैसे उन्हें दिया और बाकी पैसे उनको नहीं दे रहा था जिससे उनके पिता और परिवार के लोग बहुत परेशान थे. इसी वजह से उसे मौत के घाट उतारा है. उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि वह और भी चार लोगों की हत्या करेंगे जो इस जमीन के सौदे में शामिल हैं.
आरोपियों ने किया सरेंडर
आरोपी मीडिया में बयान देने की जिद कर रहे थे. पानी की टंकी पर चढ़कर हत्या का कबूलनामा के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
ये भी पढ़ें: