Bastar News: लालगढ़ के जंगलों में चल रही पुष्पा -2 फिल्म की शूटिंग, एक्टर अल्लु अर्जुन के पहुंचने की तैयारी पूरी
Pushpa 2 shooting: पुष्पा-2 फिल्म के मेकर्स ने शूटिंग के लिए ओडिशा के लिए मल्कानगिरी जिले में शूटिंग के लोकेशन की तलाश कर ली है.
Chhattisgarh News: करीब 2 साल पहले देश विदेशों के सिल्वर स्क्रीन में तहलका मचाने वाली साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा-2 (द रुल )की शूटिंग इन दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे ओडिशा के मलकानगिरी के जंगलो चल रही है. प्रोडक्शन हाउस से करीब 200 लोगों की टीम तेलंगाना से मलकानगिरी पहुंच गई है .यहां मलकानगिरी के अलग-अलग पर्यटन स्थलों में मूवी के कुछ सीन को फिल्माया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक पहले पुष्पा-2 फ़िल्म की कुछ सीन सुकमा जिले के घने जंगलों में फिल्माया जाना था, लेकिन नक्सली दहशत की वजह से लोकेशन को मलकानगिरी के जंगलों में शिफ्ट कर दिया गया.बताया यह भी जा रहा है कि 20 दिनों तक चलने वाली पुष्पा 2 फ़िल्म की शूटिंग में तेलुगू फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन मलकानगिरी पहुंच सकते हैं... जिसको लेकर मलकानगिरी प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं.
नक्सली दहशत ने बस्तर में फिल्म की शूटिंग को रोका
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण बस्तर के पर्यटन स्थलों में नक्सली भय ने फ़िल्म निर्माताओं को दहशत में डाल दिया है. कुछ साल पहले ही यह बात निकलकर सामने आई थी कि दंतेवाड़ा के प्रसिद्ध वाटरफॉल हांदावाड़ा में साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की शूटिंग होनी है. लेकिन नक्सली दहशत की वजह से प्रोडक्शन की टीम यहां नहीं पहुंच पाई. जिस सीन को हांदावाड़ा में फिल्माया जाना था उसे रामोजी फिल्म सिटी में फिल्माया गया. वही अब एक बार फिर नक्सली दहशत ने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी छत्तीसगढ़ के सुकमा आने से रोक लिया है.
दरअसल ब्लॉक बस्टर में धूम मचाने वाली पुष्पा फिल्म की पार्ट 2 की शूटिंग सुकमा के जंगलों में होनी थी और इसके लिए बकायदा प्रोडक्शन हाउस के मैनेजर और उनकी टीम ने सुकमा का दौरा भी किया था. लेकिन नक्सल दहशत की वजह से फिल्म की शूटिंग सुकमा में ना होकर यहां से करीब 50 से 60 किलोमीटर दूर उड़ीसा के मलकानगिरी में हो रही है.पुष्पा पार्ट -2 फ़िल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग करने के लिए प्रोडक्शन हाउस यूनिट उड़ीसा के मलकानगिरी के जंगलों में काम कर रही है, बताया जा रहा है कि कुछ महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस यहां शूट किए भी जा चुके हैं.
मलकानगिरी के अलग अलग जगहों में होगी शूटिंग
दरअसल मलकानगिरी जिला भी कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था.लेकिन अब यहां BSF और ओड़िया पुलिस के द्वारा चलाये एंटी नक्सल ऑपरेशन की वजह से नक्सली पूरी तरह से बैकफुट पर हैं. यही वजह है कि साउथ के डायरेक्टर अब यहां के लोकेशन देखकर इस ओर आकर्षित हो रहे हैं. अपनी फिल्म के लिए बहुत ही अच्छा लोकेशन होने की वजह से पुष्पा-2 की शूटिंग मलकानगिरी जिले के अलग-अलग पर्यटन स्थलों में कर रहे हैं. हैदराबाद की एक फिल्म निर्माता कंपनी मैतरी मूवी मेकर्स ने मलकानगिरी जिला के इलाके की भी रेकी की थी
प्रोडक्शन मैनेजर पी. वेंकटेश्वर राव ने बताया कि हमारे सीनियर प्रोडक्शन टीम जिसमें फाइट मास्टर, एसोसिएट डायरेक्टर और आर्ट डायरेक्टर शामिल है, उन्होंने सुकमा के बाद उड़ीसा के मलकानगिरी जिले के कुछ इलाकों को देखकर संतुष्ट हुए. हंटलगुड़ा, सप्तधारा और झूलापोला ऐसे जगह हैं जिन्हें पुष्पा 2 की शूटिंग के लिए अस्थाई रूप से अंतिम रूप दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए मलकानगिरी के एसपी, कलेक्टर और बीएसएफ फोर्स से चर्चा की गई. सब कुछ ठीक रहने के बाद अब इस इलाके में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है.
ये भी देखें: Chhattisgarh: वन मित्र का दावा बॉक्साइट खनन करने के लिए उद्योगपति लगा रहे हैं आग? प्रशासन ने किया ये दावा