Rahul Gandhi on Soni Sori Electricity Connection: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के घर के बिजली काटे जाने को लेकर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली (Delhi) तक में बवाल मचा हुआ है. खुद कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जानकारी लेने की बात कही है. राहुल गांधी ने कहा है, "कुछ गलत हो रहा होगा तो मैं अपनी राय रखूंगा, मैं वहां जाऊंगा और कोई कमी है तो उसे जरूर सुधारूंगा. दरअसल कुछ महीनों से सोनी सोरी ने अपने घर के बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते सीएसईबी विभाग के कर्मचारियों ने उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है.


सोनी सोरी के घर का बिजली कनेक्शन कटने को लेकर दंतेवाड़ा से लेकर दिल्ली तक सवाल उठ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के घर की बिजली क्यों काटी गई है? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, "क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे सवाल पूछ सकते हैं? आप उनसे ऐसे सवाल नहीं पूछ सकते." उन्होंने कहा, "सोनी सोरी के घर की बिजली क्यों काटी गई है? इस मामले को देखा जाएगा और कुछ गलत हो रहा होगा तो जरूर जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद ही मैं अपनी राय रखूंगा."


कांग्रेस लोगों को आपस में नहीं लड़वाती: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "मैं वहां जाऊंगा और कोई कमी हो तो उसे सुधारूंगा." उन्होंने बातों-बातों में यह भी कह दिया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोगों को आपस में नहीं लड़वाती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वहां किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है और जहां तक सोनी सोरी के घर की बिजली काटे जाने का सवाल है तो जरूर इसके बारे में वे पता करेंगे.


सोनी सोरी ने कुछ महीनों से नहीं किया है बिजली बिल का भुगतान
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी का कहना है कि उन्होंने कुछ महीनों से अपने घर का बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते  सीएसईबी के कर्मचारी अपने अधिकारियों के कहने पर उनके घर पहुंचे और उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया. सोनी सोरी ने बताया कि करीब 25 हजार रुपये के आस-पास उनके बिजली बिल का भुगतान बचा हुआ है.


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार इंग्लिश, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह