Chhattisgarh: रायगढ़ कोरबा में दोबारा शुरू हुई सिटी बस सर्विस, जांजगीर में कागजों तक सिमटी ये योजना
Chhattisgarh News: जांजगीर- चांपा जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति में सुधार नहीं है. 2015 में शुरू की गई सिटी बस सर्विस कोरोना में बंद होने के बाद, शुरू होने के नाम सिर्फ कागजों तक सिमट गई है.
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए, जांजगीर- चांपा जिले में पब्लिक टांसपोर्ट (Public Transport) के लिए 5 साल पहले सिटी बस (City Bus Service) की सुविधा शुरू की गई थी. हालांकि बाद में वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के कारण इस सेवा को बंद करना पड़ा, जिसके बाद ये पब्लिक टांसपोर्ट सेवा दोबारा शुरू नहीं हो पाई.
पब्लिक टांसपोर्ट की सिटी बस सेवा एक साथ तीन जिलों में शुरू किया गया था, वहीं 2 जिलों (रायगढ़, कोरबा) में सिटी बस सेवा दोबारा शुरू हो गई है लेकिन अब तक जांजगीर-चांपा जिला अछूता रहा गया है. हालांकि विभाग द्वारा इसके लिए प्रपोजल बनाया गया है, जिससे कि फिर से सेवा को शुरू किया जा सके, लेकिन यह सिर्फ कागजों में सीमित हो कर रह गया है.
तीन जिलों में 2015 में शुरू की गई थी बस सेवा
जांजगीर-चांपा जिले में सिटी बस सेवा की 10 में से 9 बस पूरी तरह से जीर्ण- शीर्ण हो गई हैं, साथ ही हर बस के कलपूर्जे भी चोरी हो गया हैं. कुछ बसें अभी सुरक्षित बची हुई हैं जो चलने के लायक तो हैं, लेकिन इसके रेनोवेशन में अधिक खर्च करना पड़ेगा. अधिकारियों की मानें तो केवल अकलतरा से पामगढ़ वाली सिटी बस चल रही है. रायगढ़ शहरी सार्वजनिक यातायात सोसायटी द्वारा जिले में सिटी बस का संचालन शुरू किया गया. जिसके तहत पहले खेप में जिले में वर्ष 2015 में 5 बसें पहुंची, जिसे चांपा, जांजगीर, अकलतरा के बीच शहर के साथ प्रमुख गांव को जोड़ने वाली सड़कों पर चलाया गया.
मेंटनेंस के बाद से बसों को खड़ी करने की नौबत आ गई
उसके एक साल बाद फिर से 5 बसें आई जिसे बलौदा, पामगढ़ सहित जांजगीर और चांपा के बीच चलाया गया. जैसे तैसे यह बसें दो साल तक चलीं. उसके बाद जब बसों के मेंटनेंस का काम शुरू हुआ तो संचालन जैसे तैसे होता रहा. उसके बाद वाहनों के टायर, ट्यूब सहित अन्य कलपुर्जों में मरम्मत मांगना शुरू किया तो इन बसों को डिपो में खड़ी करना शुरू कर दिया गया.
कुछ दिनों तक बसों को फिर से जैसे तैसे कर चलाया गया, उसके बाद फिर कोरोना कहर शुरू हो गया जिससे पूरी तरह से यातायात व्यवस्था बंद हो गई. ऐसे में सिटी बस का संचालन भी बंद हो गया, कोरोना काल के दौरान डिपो में खड़े बस से उनके कलपुर्जे को चोरी कर लिये गये. इसके अलावा जो कुछ भी बचा था, वहीं पर आगजनी का शिकार हो गया. जिससे वह जलकर खाक हो गया.
पामगढ़ रूट में चल रही है सिर्फ एक बस
जानकारी के अनुसार पामगढ़ में एक सिटी बस चल रही है क्योंकि उनका रख- रखाव ठीक- ठाक था. यही कारण है कि सिटी बस सेवा के तहत शुरू की गई बसों में इसी रुट पर बस की स्थिति कुछ बेहतर है लेकिन इस बस की भी स्थिति ज्यादा आदर्श स्थिति में नहीं है. इसके बाद कोई भी सिटी बस का संचालन नहीं हो रहा है. कई रुटों पर प्राइवेट बस सेवाएं चलती हैं लेकिन नियम और सुरक्षा को ताक पर रख ये बसें भी पूरी तरह से ठसाठस भरी होती हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बैलगाड़ी पर होकर सवार दुल्हन को लाने निकला दूल्हा, छत्तीसगढ़ में हो रही इस शादी की चर्चा