Raipur News: कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. इस दौरान सिधिंया ने राहुल गांधी के द्वारा दिए गए दो हिंदुस्तान वाले बयान पर सिंधिया ने करारा जवाब दिया है. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान सिंधिया बोले ऐसा बयान कोई भारत का नागरिक नहीं दे सकता है.

'मेरा देश है एक परिवार'
दरअसल केंद्रीय बजट पेश होने के बाद बजट समझाने के लिए रायपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इससे पहले सिंधिया की रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया है. इसी दौरान सिंधिया मीडिया से बातचीत की और उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "दो देश में बांटा गया है ऐसा बयान कोई भारत का नागरिक नहीं दे सकता. मेरा देश भारत है, मेरा देश एक है मेरा देश एक परिवार है."


उन्होंने आगे कहा, "भाई भाई की संस्कृति मेरे देश में है. शायद राहुल गांधी का संदर्भ 2014 के पहले के भारत को लेकर है. जहां प्रगति नहीं होती थी विकास नहीं होता था भ्रष्टाचार का बोलबाला था. मोदी जी के पहले दूसरी परिस्थिति थी. मोदी जी के बाद दूसरा देश दिखा है जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है विकास के द्वार खोले गए हैं अंत्योदय के आधार पर केवल अपना हक नहीं बल्कि विकास के नए आयाम दिया गया है."

बीजेपी की विचारधारा देश को ले जा रही खतरे की ओर
गौरतलब है कि,छत्तीसगढ़ से राहुल गांधी ने फिर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे थे. लोकसभा में कही बात को दोहराते हुए राहुल ने कहा कि, बीजेपी हिंदुस्तान को दो हिस्सो मे बाटने का आरोप लगाया एक भारत अमीरों का एक भारत गरीबों का बनाया जा रहा है.  देश में 40 प्रतिशत लोगों के पास जितना धन है उतना पैसे नरेंद्र मोदी सरकार के नीचे के 100 अरबपतियों के पास है. बीजेपी और उनकी विचारधारा हमारे प्यारे देश को खतरें की ओर ले जा रही है.


यह भी पढ़ें-


रायपुर: सीएम से मिलने के बाद भी आंदोलनकारी किसान संतुष्ट नहीं, अब दी ये चेतावनी


Jharkhand High Court: फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाले पुलिस उपाधीक्षक को झारखंड हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत