Sugarcane Juice Price Hike: बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल डीजल का दाम लोगों की जेब पर डाका डाल रहा है. अब गर्मी में सबसे ज्यादा पेय पदार्थ गन्ना रस के दाम भी बढ़ गए हैं. गन्ना रस के दाम में 5 से 15 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. 10 रुपए का गन्ना रस दुकानदार 15 से 25 रुपए प्रति गिलास बेच रहे हैं. पिछले दो वर्षों से कोरोना ने गन्ना रस के दुकानदारों को काफी नुकसान पहुंचाया था लेकिन अब लोगों को मीठे गन्ना रस के लिए जेब पहले से ज्यादा हल्की करनी पड़ रही है.
गर्मी शुरू होने के साथ ही गन्ना रस की दुकान हर चौक चौराहे पर खुल गई है. दुकानों में पहली की तरह भीड़ भी उमड़ रही है. लेकिन इस बार दाम पहले से ज्यादा बढ़े हुए हैं. रायपुर के क्वालिटी गन्ना रस दुकान में एक गिलास की कीमत 25 रुपए राहगीर खर्च कर रहे हैं. दो साल पहले गन्ना रस केवल 10 रुपए में मिल जाता था. लेकिन इस बार पूरे शहर में गन्ना रस 15 से 25 रुपए में मिल रहे हैं.
दुकानदार बोले लागत पहले से ज्यादा हुआ
गन्ना रस के दाम बढ़ने की वजह पर रायपुर में दुकानदारों ने बताया कि कोरोना ने दो साल से व्यापार चौपट कर दिया था. पिछले साल भी दुकान लगाने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी. कुछ ने तो दुकान लगा भी लिया था और गन्ना की खरीद भी कर ली थी. लेकिन मार्च में लॉकडाउन लगने के कारण दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इस बार दुकान लगाने के लिए खर्च पहले से बढ़ गया है. गन्ना के दाम भी पिछले वर्षों से ज्यादा बढ़ गए है. 10 गन्ने के लिए 150-160 रुपए देना पड़ रहा है. एक नींबू 10 रुपए में बिक रहा है. पहले 100 रुपए में 15-17 नींबू मिलते थे.
दाम बढ़ने के बावजूद गन्ना रस की डिमांड
दाम बढ़ने के बाद भी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग दोपहर में गन्ना रस पी रहे हैं. रायपुर के कलेक्ट्रेट गार्डन में पी तरुण साहू ने बताया कि इन दिनों देश में सब कुछ महंगा होता जा रहा है. 10 रुपए में मिलनेवाला गन्ना रस के दाम में 10 से 15 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. बिना बर्फ के गन्ना रस का दाम और ज्यादा है.