Raipur News: साइबर ठगी रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने शुरू किया अभियान, यहां पर दर्ज कराई जा सकती है शिकायत
Chhattisgarh News: साइबर अपराधी सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से होने के नाम पर आपसे पर्सनल डिटेल्ल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी ले लेते हैं.
रायपुर: डिजिटल पेमेंट के दौर में सायबर ठगों के हौसले बुलंद हैं. रोजाना कोई न कोई इन ठगों के झांसे में आकर अपने मेहनत के पैसे गंवा रहा है. इसलिए रायपुर पुलिस ने सायबर ठगी से बचने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है. इसमें क्रिएटिव वीडियो बनाकर आम नागरिकों को सायबर ठगों से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. इसके अलावा जिनके साथ फ्रॉड हुआ है उनके लिए शिकायत नंबर जारी किया गया है. इस पर लोग अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
दरअसल इंटरनेट और स्मार्ट्फोन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है.कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन खरीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियां बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं. इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं. लोगों की जरा सी लापरवाही का साइबर क्रिमिनल फायदा उठा रहे हैं. इस तरह वो फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं.इसलिए रायपुर पुलिस एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाएगी.
सायबर ठग ऐसे उड़ा लेते है खाते से पैसे
रायपुर पुलिस ने बताया है कि सायबर अपराधी सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्ल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं.कभी आपको झांसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं.ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं.
रायपुर पुलिस बना रही क्रिएटिव वीडियो
रायपुर पुलिस पूरे जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आम नागरिकों से सायबर ठग से बचने के लिए अपील किया है. रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में 15 अगस्त को 'सुनो अभियान' शुरू किया गया. इसमें साइबर जागरूकता से संबंधित सीडी और इस अभियान में लगे हुए रायपुर पुलिस द्वारा दी जाने वाली टी-शर्ट का अनावरण किया गया.रायपुर पुलिस की टीम ने इस अभियान के लिए फ्रॉड से बचने के संदेश वाले क्रिएटिव वीडियोज और अन्य सामग्री तैयार की है.
यहां पर करें शिकायत
इस जागरूकता अभियान के साथ रायपुर पुलिस ने ठगी के शिकार हुए लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.रायपुर पुलिस के साइबर सेल के वाट्सऐप नंबर 07714247109 पर शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर भी लोग साइबर फ्रॉड की अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें