Raipur Murder Case: सिगरेट के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, आरोपियों ने हत्या के बाद कुएं में फेंका शव
Chhattisgarh Crime: पुलिस ने अंदेशा जताया कि साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को कुएं में फेंका है. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
Chhattisgarh Crime News: क्या 10 रुपए की सिगरेट के लिए हत्या हो सकती है? छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. मात्र एक सिगरेट के लिए आरोपियों ने दुकानदार को जान से मार डाला. चना मुर्रा विक्रेता से आरोपियों ने सिगरेट खरीद कर पिया. दुकानदार ने सिगरेट का पैसा देने को कहा. आरोप है कि सिगरेट पीने वालों ने दुकानदार की हत्या कर दी. 3 नवंबर को बेटे ने माना थाना में पिता के घर नहीं लौटने की शिकायत की.
सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार की हत्या
उसने बताया कि मिलन सरकार प्लॉट के पास चना मुर्रा की दुकान लगाने वाले पिता बिरेंद्र बर्मन बिना किसी को बताए रात से गायब हैं. पुलिस ने बेटे की तहरीर पर पिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया. अगले दिन विक्रम बर्मन ने बनरसी जाने वाले मार्ग पर एक कुएं में शव दिखने की पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर जांच टीम ने कुएं से शव बाहर निकाला. शव काफी बुरी स्थिति में था. नाक और भौं के पास से खून निकल रहा था, गला गमछे से कसकर बंधा हुआ था. हाथ के पास भी फंदे का निशान पाया गया. पुलिस ने शव देखते ही हत्या का अनुमान लगाया. पुलिस ने अंदेशा जताया कि साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को कुएं में फेंका है. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई.
मुखबिर से मिली आरोपियों की जानकारी
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और माना पुलिस की संयुक्त टीम ने मृतक के बेटे सहित पड़ोसियों से पूछताछ की. टीम के सदस्यों ने घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले. आरोपियों की तलाश में मुखबिर भी लगाए. सूचना मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ में एक आरोपी रूपेश यादव ने बताया कि साथी कोमल यादव दोनों ने चना मुर्रा बिक्रेता बीरेन्द्र बर्मन से खाने-पीने का सामान खरीदा.
कोमल यादव ने बीरेन्द्र बर्मन से सिगरेट मांगा. बिरेंद्र बर्मन ने कोमल यादव को सिगरेट दे दिया. बाद में बिरेंद्र बर्मन ने सिगरेट का पैसा मांगा. सिगरेट के पैसे मांगने पर दोनों ने कल देने की बात कही. दुकानदार के नहीं मानने पर विवाद हो गया. कोमल यादव ने गुस्से में आकर पास रखे पत्थर से बिरेंद्र के सिर और गर्दन पर हमला कर दिया. रूपेश यादव ने डंडे से वार किया और अपने पास रखे गमछे से दुकानदार की गला दबाकर हत्या कर दी.