Rajnandgao Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है. एक बार फिर नक्सलियों से मुठभेड़ में दो जवान शही हो गए हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgao) जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच में जुटे जवानों पर नक्सलियों (Naxals) ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए हैं. दोनों जवान बोरतलाब (Boratalab) थाने में तैनात थे.


हमले में शहीद हुए जवान छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर (Chhattisgarh Maharashtra Border) पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला. जवानों पर फायरिंग (Firing) करने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग गए.


अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए चेकिंग


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां नक्सली मुठभेड़ में दो पुलिस के जवान शहीद हो गए हैं. नक्सली मुठभेड़ राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर के पास बोरतालाब के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक बोरतालाब जो कि राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर पर है, वहां राजनांदगांव पुलिस ने अवैध शराब तस्करी (Invalid Liquor Racket) को रोकने के लिए पॉइंट लगाया गया था.


एसपी अभिषेक मीणा ने की पुष्टी


राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर के पास बोरतालाब के पास पुलिस के जवान मौजूद थे. इसी दरमियान नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. इस नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में गई है.


इस रूट पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था. इस बीच नक्सलियों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. नक्सलियों की तलाश में राजनंदगांव पुलिस बल जंगल में सर्चिंग कर रही है. 


ये भी पढ़ें: ED Raid: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पर ईडी की बड़ी रेड, कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी पर छापेमारी