Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी के दो डायरेक्टरों को राजनांदगांव पुलिस ने राजस्थान से हिरासत में लेकर राजनांदगांव पहुंची है. दोनों डायरेक्टरों के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस ने 3 से 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अभी आरोपियों से राजनांदगांव पुलिस पूछताछ करेगी. जांच में और भी कई बातें सामने आ सकती है.


3 से 5 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी करने का आरोप
हिरासत में लिए गए डायरेक्टरों के नाम राहुल मोदी और मुकेश मोदी है. इन दोनों डायरेक्टरों के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों पर आरोप है कि ये राजनांदगांव में आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर निवेशकों से 3 से 5 करोड़ का धोखाधड़ी किये है. जिस पर से राजनांदगांव पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.


राजस्थान में इनके खिलाफ सैकड़ों मामले है दर्ज
बताया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान में सैकड़ों मामले दर्ज है. और वही छत्तीसगढ़ की बात करें तो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में इनके खिलाफ निवेशकों ने 3 से 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक यह दोनों डायरेक्टरों के पास 8000 करोड़ की अचल संपत्ति है. जिसे सीज किया गया है. दोनों आरोपियों को राजनांदगांव पुलिस ने राजस्थान के सिरोही हिरासत में लिया है. फिलहाल अभी राजनांदगांव पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करेगी.


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सहारा इंडिया कोआपरेटिव कंपनी से जुड़े उनके सहयोगी कंपनी के चार डायरेक्टरों को राजनांदगांव पुलिस उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार करके ला चुकी है.और उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है. आरोपियों पर आरोप है कि यह राजनांदगांव क्षेत्र में रहने वाले लोगों से 15 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की है.


यह भी पढ़ें:


Dantewada News: यहां नाले के पानी से प्यास बुझाते हैं सैकड़ो ग्रामीण, मजबूरी में सालों से पी रहे काला पानी


Chhattisgarh News: अब पटवारी ऑफिस के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, रजिस्ट्री की प्रक्रिया में किया गया संशोधन