Chhattisgarh: राजनाथ सिंह बोले- छत्तीसगढ़ में तेजी से चल रहा अवैध धर्मांतरण का काम, कांग्रेस सरकार रोक पाने में नाकाम
Kanker News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कांकेर जिला पहुंचे, जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा देने का कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया.
Rajnath Singh in Kanker: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों का भी लगातार चुनावी दौरा चल रहा है. शनिवार को नक्सलगढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को बस्तर के साथ-साथ सरगुजा और प्रदेश के अन्य जिलों में हो रहे कथित अवैध धर्मांतरण को रोकने को कहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा,"बस्तर में आदिवासियों का जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है, धर्मांतरण करना सही नहीं है, यहां धर्मांतरण का काम तेजी से चल रहा है. इसे रोकना चाहिए. इसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को ठोस कदम उठाए जाने चाहिए और इसके लिए भारत सरकार भी भरपूर सहयोग करेगी."
अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "भूपेश सरकार अवैध धर्मांतरण को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है, यही नही अन्य मुद्दों को लेकर भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर राजनाथ सिंह ने जमकर निशाना साधा है और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सहयोग नहीं मिलने की बात कही है." राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस सरकार का सहयोग मिलता तो छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाता, लेकिन यहां की सरकार सहयोग नहीं कर रही है.
पद्मश्री अजय मंडावी को किया सम्मानित
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंचे और यहां पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में रही कांग्रेस की सरकार ने कभी यहां के आदिवासियों का सम्मान नहीं किया, लेकिन केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बना और आदिवासियो के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सम्मान भी किया जा रहा है.
कांकेर के अजय मंडावी ने भी जेल में बंद सरेंडर नक्सलियों और विचाराधीन बंदियों को काष्ठ कला का प्रशिक्षण देकर उनके जिंदगी में बदलाव लाया, यही वजह है कि उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें नागरिक अलंकरण समारोह में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया जो बस्तर के पूरे आदिवासियों के लिए गर्व का विषय है.
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा, "मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में पूरे देश का विकास किया है और इस 9 सालों में सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं, उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने 2018 के विधानसभा चुनाव में एक बार जरूर कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन इन साढ़े 4 सालों में यहां की कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और साढ़े 4 सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार और योजनाओं में घोटाला ही घोटाला हुआ है, लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है कि इस चुनाव में बस्तर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद जरूर बीजेपी को मिलेगा. इस विशाल जन सभा में राजनाथ सिंह ने केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि को भी गिनाया.
'नक्सलवाद के खात्मा के लिए सहयोग नहीं कर रही कांग्रेस सरकार'
वही राजनाथ सिंह ने कहा,"केंद्र में बीजेपी सरकार के पिछले 9 सालों के कार्यकाल में उग्रवादी, वामपंथियो और आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए गए हैं, यही वजह है कि पिछले 9 सालों में उग्रवादी वामपंथी और आतंकवादी काफी बैकफुट पर हैं. छत्तीसगढ़ में भी नक्सलवाद के खात्मा के लिए भारत सरकार पूरी तरह से गंभीर है लेकिन विडंबना वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए भारत सरकार का सहयोग नहीं कर रही है."
इसके अलावा अवैध धर्मांतरण को लेकर भी राजनाथ सिंह ने कहा, "बस्तर के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है, लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जबरन धर्मांतरण करना सही नहीं है, धर्मांतरण को रोकना चाहिए जरूरत पड़ने पर भारत सरकार भी इसके लिए सहयोग करेगी, लेकिन सरकार धर्मांतरण को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है."
सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर कसा तंज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टी.एस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर भी तंज कसते हुए कहा कि चुनाव शुरू होने के लिए 3 महीने बचे हैं. ऐसे में सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाकर उन्हें लॉलीपॉप दिया गया है. छत्तीसगढ़ की जनता ने 2018 में कांग्रेस का स्वाद चख लिया है और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है, लेकिन आने वाले चुनाव में ऐसा नहीं होगा और बस्तर के साथ छत्तीसगढ़ की जनता जरूर बीजेपी को आशीर्वाद देगी."
ये भी पढ़ें