Bastar News: 'तेरा गला भी ऐसे ही कटेगा' उदयपुर घटना की निंदा करने पर एक्स रोडीज निहारिका तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी
Niharika Tiwari Death Threat Case: छत्तीसगढ़ के बस्तर की सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और रियलिटी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को गाल काटकर मारने की धमकी मिली है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) की सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और रियलिटी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट (Roadies Ex-Contestant) निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) को जान से मारने की धमकी (Death Threat) मिली है. निहारिका पर बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने का आरोप लग रहा है. उन्हें उदयपुर के कन्हैयालाल (Udaipur Kanhailal Murder Case) की तरह गला काटकर मारने की धमकियां मिल रही हैं. निहारिका तिवारी को उनके इंस्टाग्राम (Instagram) पर धमकी मिली है.
निहारिका के सोशल अकाउंट पर उन्हें धमकी के साथ-साथ भद्दे कमेंट भी मिल रहे हैं और उन पर भाई-भतीजावाद फैलाने का भी आरोप लगाया गया है. निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी, जिसके बाद से उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं.
निहारिका तिवारी ने यह कहा
निहारिका तिवारी फिलहाल शूटिंग के लिए इंडोनेशिया में हैं. धमकियों को लेकर निहारिका ने कहा, ''बहुत कम इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर होते हैं जो इस तरह के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं, उदयपुर की घटना निंदनीय थी इसलिए मैंने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी, मैंने कुछ गलत नहीं कहा, मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, सिर्फ दर्जी कन्हैयालाल की जिस तरह से हत्या कि गई है, उसका विरोध अपनी पोस्ट के माध्यम से किया है.''
इंस्टाग्राम वीडियो में निहारिका ने यह कहा था
निहारिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ''खुलेआम मर्डर हो रहा है, हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते. यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिंदू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया हो, हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा, नूपुर को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन उनका अब क्या, जिन्होंने हमारे शिवजी को लेकर गलत बोला.''
यह भी पढ़ें- Bastar Rain: झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू, मौसम विभाग ने बताया आगे कैसे बरसेंगे बादल
अलग-अलग आईडी से मिल रही धमकियां
निहारिका ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम में अलग-अलग आईडी धमकियां मिली हैं. एक यूजर ने कहा, ''तेरा गला भी ऐसे ही कटेगा, तू रुक.'' एक यूजर्स ने कहा, ''उल्टी गिनती चालू कर ले, जो तेरा काम है उसी में ध्यान दे, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे.'' लगातार मिल रही धमकियों को लेकर निहारिका ने कहा, ''मैं इन सब चीजों से डरने वाली नहीं हूं, जिसे जो बोलना है बोलने दो.''
बता दें कि दुर्ग जिले के कुम्हारी में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में एक 22 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके बाद उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई. छत्तीसगढ़ में ऐसी धमकी वाला यह दूसरा मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें- Janjgir-Champa News: घर में कोबरा के 12 बच्चे मिलने से दहशत, आठ घंटे तक ऐसे किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन