Chhattisgarh News: एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार शराबबंदी की बात करती है, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के राज में क्लब लाइसेंस की आड़ में अवैध शराब परोसने के कारोबार का मामला सामने आया है. आरटीआई के तहत हुए खुलासे के बाद क्षेत्र में खलबली मची हुई है. वहीं जब इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता (RTI Activist Ramashankar Gupta) ने कलेक्टर जनदर्शन में क्लब पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी, तो उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया. इससे नाराज रमाशंकर गुप्ता हाथ में बीयर की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के बाहर बैठ गए. उनके हाथ में आलू की भुजिया का पैकेट और एक  गिलास भी था. जब इसकी जानकारी डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा को मिली तो वे फौरन आरटीआई एक्टिविस्ट को मनाने पहुंच गए, लेकिन रमाशंकर गुप्ता मानने को तैयार नहीं हुए.


कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर बैठकर पिऊंगा बीयर
बता दें कि इससे पहले आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता ने कलेक्टर जनदर्शन में मौजूद अफसरों से इस अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उक्त क्लब के संबंध में जवाब देने के बजाए अधिकारी जनदर्शन छोड़ बाहर निकल गए, जिसकी वजह से जनदर्शन में दूर दराज से अपनी समस्या लेकर आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता ने अवैध बार संचालन को लेकर प्रभारी अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर से जवाब मांगा, तो वह बगैर जवाब दिए हुए जनदर्शन छोड़ बाहर निकल गईं. आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई या अधिकारियों ने बात नहीं सुनी तो मैं सड़क पर ही बैठकर बियर पिऊंगा.


कांग्रेस विधायक के भाई का है क्लब
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चैनपुर इलाके में 2 साल से क्लब के नाम पर बार का संचालन हो रहा है. मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल के भाई शशिधर जायसवाल द्वारा ग्रीन पार्क क्लब के नाम से लाइसेंस लिया गया है, लेकिन ग्रीन पार्क क्लब बार में दिनदहाड़े खुलेआम शराब परोसी जा रही है. सबसे हैरानी वाली बात यह पता चली है कि उक्त क्लब बार के मेंबर की सूची में चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल का भी नाम शामिल है. इसके अलावा विधायक डॉ. विनय जायसवाल के बड़े भाई विनोद जायसवाल भी क्लब मेंबर हैं. इतना ही नहीं चिरमिरी नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद भी बार क्लब मेंबर में शामिल हैं. वहीं कांग्रेस नेता के अलावा शिक्षक, अधिवक्ता के साथ ही व्यापारियों के नाम भी क्लब बार मेंबर की लिस्ट में शामिल हैं.


कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में गुंडाराज


इस मसले को लेकर मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि आज मनेंद्रगढ़ ही नहीं पूरा छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ के रूप में विख्यात हो चुका है, यहां भ्रष्टाचार, गुंडाराज, माफियाराज और दलाली का काम धड़ल्ले से चल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ आज अस्त-व्यस्त हो गया है. भूपेश बघेल ने लोगों के शोषण के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कारोबार फैलाने का काम किया है. विधायक विनय जायसवाल के बयान पर कि दूसरे राज्यों से शराब आती है और विपक्ष के लोग इसमें दलाली कर रहे हैं, पर श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि सत्ता पक्ष में हमारे विधानसभा में दूसरे राज्य की शराब आ रहा है तो पुलिस क्या कर रही है? इनके प्रशासन के लोग क्या कर रहे हैं? यदि इनकी नाक के नीचे ऐसा हो रहा है तो मैं कहना चाहूंगा कि इस दलाली में, इस प्रकार के अवैध कार्यों में विधायक डॉ. विनय जायसवाल कहीं ना कहीं प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं. यदि पुलिस प्रशासन उसको रोक नहीं पा रही है तो इनकी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: बस्तर में ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के ट्रांजेक्शन मामले में तीन गिरफ्तार, दुबई तक जुड़े हैं तार