Chhattisgarh News: सारंगढ़ राजमहल में पारंपरिक झंडा हटाकर भगवा झंडा फहराया, राजपरिवार ने जताई ये आशंका
Raigarh: राजपरिवार ने इस मामले में सारंगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
Saffron flag hoisted at Girvilas Palace: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वर्षों पुराने सारंगढ़ के राजमहल में बड़ा विवाद सामने आया है. किसी व्यक्ति ने राजमहल में पारंपरिक झंडे को हटाकर भगवा झंडा फहरा दिया है. इस घटना के बाद राजमहल फिर से लाइमलाइट में आ गया है. राज परिवार का मामला होने के नाते यह मामला और संवेदनशील हो गया है.
राजमहल में फहराया गया भगवा झंडा
दरअसल सारंगढ़ के राजमहल गिरिविलास पैलेस में 7 मई को एक अज्ञात व्यक्ति देखा गया था. उसने महल के ऊपर लगे झंडे को हटाकर भगवा झंडा फहरा दिया. इसके बाद राजपरिवार के सदस्यों ने सारंगढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने राजमहल जाकर पड़ताल की और आस-पास के लोगों से पूछताछ करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
कितना अहम है गिरिविलास पैलेस
आजादी के बाद देशभर में सैकड़ों रियासतें थी. इसमें से एक सारंगढ़ रियासत भी है. तत्कालीन राजा ने सरदार पटेल के कहने पर विलय पत्र में हस्ताक्षर किया और इसके बाद सारंगढ़ रियासत भारतीय संघ का हिस्सा हो गई. इसके बाद से सारंगढ़ राजपरिवार का झुकाव हमेशा कांग्रेस पार्टी की तरफ रहा है. यही वजह है कि राजा नरेश सिंह संयुक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि वो केवल 13 दिन के लिए ही मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा राजपरिवार की पुष्पा देवी सिंह रायगढ़ लोकसभा से सांसद रह चुकी हैं.
राजपरिवार ने राजनीतिक षड्यंत्र की जताई आशंका
पैलेस में हुई इस घटना से सारे लोग हैरान हैं कि आखिर महल क सुरक्षा में सेंध लगते हुए कोई कैसे अंदर तक जाकर भगवा झंडा फहरा आया और इसके पीछे क्या कारण हैं. राज परिवार की सदस्य कुलिशा देवी ने बताया की परिजनों से चर्चा करने के बाद सारंगढ़ थाने में इसकी शिकायत कर दी है. उन्होंने कहा कि पैलेस से कुछ भी चोरी नहीं हुई है और न ही कोई तोड़फोड़. इसी कारण ऐसा लगता है यह एक राजनीतिक षड्यंत्र हो सकता है.
पुलिस ने कुछ घंटे में ही आरोपी को पकड़ा
वहीं राजपरिवार का मामला है तो पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है. जिले के एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि इसकी जांच की गई है. हमने आरोपी मोनू सारथी को कुछ घंटे में पकड़ लिया है. उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में ये पता चल रहा है की वो आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है. उसके खिलाफ चोरी और अवैध तरीके से किसी के घर में घुसने से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: