Chhattisgarh: सरगुजा कलेक्ट्रेट में 24 घंटे से इंटरनेट सेवा ठप, कलेक्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Sarguja: जानकारी के मुताबिक सरगुजा में इंटरनेट का जाल बिछाने की होड़ में कटी बीएसएनएल की लाइन के कारण इंटरनेट बंद दो गया है. लेकिन इतनी बड़ी समस्या से कलेक्टर अंजान हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुज़ा (Sarguja) जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले 24 घंटे से इंटरनेट सेवा ठप पड़ी हुई है. दरअसल, शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक निजी कंपनी द्वारा केबल बिछाने के लिए मशीन से गढ्ढा किया जा रहा था. इस दौरान कलेक्ट्रेट में पहले से बिछाया गया बीएसएनएल का केबल कट गया. इससे कलेक्ट्रेट परिसर में लगा एनआईसी (NIC) का सर्वर ठप्प हो गया है.
बीएसएनएल का केबल कटने से पूरे सरगुज़ा संभाग के एनआईसी साइट से होने वाले काम बंद हो गए है. इसके बाद निजी कंपनी द्वारा ही इसका सुधार कार्य शुरू किया गया है. केबल कटे रहने के चलते करीब 24 घंटे तक सर्वर बंद होने के कारण शासन को भी करोड़ो की क्षति होने का अनुमान है. गौरतलब है कि सूचना प्रोद्यागिकी को सुरक्षित व तीव्र बनाने के लिए भारत सरकार ने एनआईसी पोर्टल बनाया गया है. जिसके देश भर में अपना अलग-अलग सर्वर स्थापित किया गया है.
कई कार्यालयों की इंटरनेट सेवा ठप
सरगुज़ा कलेक्ट्रेट परिसर में बने एनआईसी कक्ष में भी सर्वर लगाया गया है. जिससे कि पूरे संभाग भर के ऐसे शासकीय कार्यालयों को जोड़ा गया है. जहां इंटरनेट के माध्यम से ज्यादातर काम होता है और यह सभी कार्यालय इसके लिए पूरी तरह से संभाग मुख्यालय के एनआईसी सर्वर पर आश्रित हैं. इन कार्यालयों में रजिस्ट्री कार्यालय, कोषालय (ट्रेजरी), ई-सेवा केन्द्र, रेलवे आरक्षण, जीएसटी आदि के कार्यालय शामिल हैं.
बता दें कि सरगुज़ा कलेक्ट्रेट परिसर में ही लगभग जिले के सभी कार्यालय संचालित हैं. बिना इंटरनेट किसी भी विभाग के कामकाज में असुविधा होती है. खासकर कलेक्ट्रेट का वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, एनआईसी के साथ ई-सेवा केन्द्र में संचालित रेलवे रिजर्वेशन सेंटर, ई-स्टांपिंग सुविधा, तहसील कार्यालय में संचालित रजिस्ट्री ऑफिस की सर्विस 24 घंटे से ज़्यादा समय से बंद है. जिससे राजस्व में लाखों का नुकसान हो चुका है.
सरगुजा कलेक्टर ने कहा कि मझे पता करना पड़ेगा
गौरतलब है कि निजी कंपनी द्वारा शहर में इन दिनों अम्बिकापुर शहर में लापरवाही से केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जहां-तहां खुदाई कर मशीन के माध्यम से केबल बिछाने के इस काम में आम लोगों को परेशानी हो रही है. गड्ढा खोदने के बाद उसे सही तरीके से पाटा भी नहीं जा रहा है और ना ही कंक्रीटीकरण अथवा डामरीकरण कराया जा रहा है. नगर निगम भी इस कंपनी के कामकाज को लेकर उदासीन बना हुआ है.
वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में निजी कंपनी द्वारा केबल बिछाने के संबंध में सरगुज़ा कलेक्टर संजीव कुमार झा से बात की गई. तो उन्होंने कहा इसको मुझे पता करना पड़ेगा. मुझे इसकी पूरा डिटेल जानकारी नहीं है. कल नेट चालू हो गया था, कल नेटवर्क था वहां पर. मैं पता करता हूं. हैरत की बात है कि कलेक्टर ना जाने क्या छिपाने की कोशिश में मामले से अनभिज्ञ बन रहे हैं. क्योंकि उनके मुताबिक इंटरनेट सेवा कल ही बहाल हो गई थी.
वहीं बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर को गलत जानकारी है. 24 घण्टे से ऊपर हो गया है लेकिन अब तक कोई सर्विस रिस्टोर नहीं हुई है. पूरे फाइबर कनेक्शन बंद हैं. उसमें स्वामी विवेकानंद स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के अलावा बहुत से लोगों का कनेक्शन बंद है. कोर्ट का कनेक्शन, रेलवे सर्विस, एनआईसी सहित बहुत से कार्यालय का नेट बंद है.