Surguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सरगुजा पुलिस (Sarguja Police) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के एक दिन पहले एक करोड़ से अधिक की चोरी और गुम हुए सामान उनके मालिकों को सौंपा. पुलिस ने 'अर्पण एक उम्मीद, आपकी अमानत आपके पास' अभियान चलाकर जिले के अलग अलग थानाक्षेत्र से गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन और वाहनों को बरामद किया. पुलिस ने एक समारोह में इन बरामद सामान को उनके मालिकों को सौंप दिया. इनमें ट्रक जैसे वाहन भी शामिल हैं. ऑनलाइन शिकायत पर पुलिस ने जिस तरह से तत्काल कार्रवाई कर लोगों के गुम हुए और चोरी हुए सामान बरामद किया है, उससे आम लोगों में पुलिस के प्रति और विश्वास मजबूत हुआ है.


सरगुजा पुलिस ने कब से शुरू किया था यह अभियान


दरअसल, 23 जुलाई 2022 से सरगुजा जिले के आम नागरिकों से गुम हुए मोबाइल फोन के संबंध में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर चोरी हुए दोपहिया वाहनों को शीघ्र पकड़कर संबंधित मालिकों को सुपुर्द किया. 'अर्पण एक उम्मीद' आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत सरगुजा जिले के सभी थानों से कुल 220 मोबाइल फोन, 28 गाड़ियां,दो ट्रक समेत कुल 1 करोड़ से अधिक की संपति आम नागरिकों को सौंपी गई.


किसकी प्रेरणा से शुरू हुआ अभियान


सरगुजा जिले में आम नागरिकों की ओर से गुम हुए मोबाइल फोन और चोरी हुए दुपहिया वाहनों के संबंध में लगातार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी मिल रही थी. इसका संज्ञान लेते हुए सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव (आईपीएस) के मार्गदर्शन में सरगुजा एसपी भावना गुप्ता (आईपीएस) की ओर से जिले के आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल व चोरी हुए दुपहिया वाहनों को वापस दिलाने का अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने साइबर सेल और विशेष टीम गठित कर 'अर्पण एक उम्मीद' आपकी अमानत आपके पास अभियान  चलाया. इस अभियान के दौरान अदालती प्रक्रिया भी शुरू की गई. 


यह भी पढ़ें


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का आरएसएस पर हमला, देश बंटवारे के लिए इस विचारधारा को बताया जिम्मेदार


Bastar News: बस्तर की बेटी नैना ने माउंट एवरेस्ट के शिखर पर लहराया तिरंगा, बनीं प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही