Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला अधिकारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला अधिकारी किसी शख्स को डांट रही हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जो मर्यादा के बाहर हैं. 


क्या है पूरा मामला?


जांच के बाद पता चला कि महिला अधिकारी जिस पर नाराज हो रही हैं वह एक टीचर हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर व्याख्याता संघ ने मोर्चा खोल दिया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा है कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता है. लेकिन उनके साथ अधिकारियों का व्यवहार दो कौड़ी का होता है.


Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में अब 6 जून नहीं बल्कि इस तारीख को मानसून देगा दस्तक, जानें- मौसम का ताजा अपडेट


अपर कलेक्टर को माफी मांगनी चाहिए. दरअसल, वायरल वीडियो में सरगुजा जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर तनुजा सलाम दिख रही हैं. सबसे पहले उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया और एक मामले में वीडियों में टीचर पर बरसती नजर आईं.


वीडियो हुआ वायरल


बता दें कि ये वीडियो काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान का है. बुधवार को नर्मदापुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को लॉटरी सिस्टम से एडमिशन देना था. इसका कारण था कि सीट कम है और प्रवेश के लिए ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया है. इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर तनुजा सलाम प्रभारी बनकर आई थी और एक टीचर पर भड़क गई. जिस दौरान वीडियो वायरल हो रहा है.


Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा- बस्तर शिक्षा कॉलेज में अब डीएड के साथ होगा बीएड भी