Korba School Reopening: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कल से खुलेंगे स्कूल, 8वीं क्लास के लिए है ये खास निर्देश
कोरबा में 15 से 18 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण जारी है. ऐसे में शर्तों के साथ स्कूल खुलने की अनुमति दी गई है. एक फरवरी से 8वीं से 12वीं तक के स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग 27 दिन से बंद हुए स्कूल अब खुलने जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने यहां कल यानि एक फरवरी से 8वीं से 12वीं क्लास तक स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि 8वीं कक्षा के लिए पेरेंट्स की अनुमति लेनी होगी. अनुमति नहीं मिलने पर ऑनलाइन क्लास अटेंड करना होगा. इसके साथ ही कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को भी तत्काल रिलीव कर दिया गया है.
ओमिक्रोन के चलते बंद किए थे स्कूल
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए चार जनवरी, छह जनवरी और 25 जनवरी को संशोधित आदेश जारी किया गया था. इसमें सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और आवासीय संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए थे.
आठवीं क्लास के बच्चों के लिए ये है शर्त
अभी 15 से 18 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण जारी है. ऐसे में शर्तों के साथ स्कूल खुलने की अनुमति दी गई है. एक फरवरी से 8वीं से 12वीं तक के स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे. केवल 8वीं क्लास के लिए प्रधान पाठक स्थानीय स्तर पर जन भागीदारी और समिति की बैठक कर सहमति के आधार पर कक्षाओं का संचालन करेंगे. सहमति नहीं होने पर ऑनलाइन क्लास चलेंगे.
कोरोना के नियमों का रखा जाएगा ध्यान
वहीं स्कूल खुलने के साथ ही कोरोना के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. क्लास पूरी तरह सैनिटाइज किए जाएंगे, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रहेगा. सर्दी, खांसी, बुखार होने पर स्टूडेंट को क्लास में नहीं बिठाया जाएगा. क्लास और स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक रखनी होगी. कांटेक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन में लगे सभी व्याख्याता को उनके मूल संस्था में लौटने के लिए कार्य मुक्त किया गया.
कोरोना के मामलों में कमी
गौरतलब है कि कोरबा जिले में अभी 799 एक्टिव केस है. अब तक 61795 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 60398 कोविड संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके है. अब तक 598 की मौत हुई है. बता दें कि कोविड-19 केस बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने जिलेभर में नाईट कर्फ्यू के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई थी. जिसका सकारात्मक प्रभाव असर देखने को मिला. अब जिले में कोविड संक्रमण दर में कमी आ रही है. जिसके मद्देनजर अब पाबंदियों में ढील दी जा रही है.
ये भी पढ़ें
Durg News: शराब तस्कर नहीं मिला तो गर्भवती पत्नी को रात भर कंट्रोल रूम में बिठाए रखा, दुर्ग का मामला
Corona बूस्टर डोज के नाम पर ठगी करने वाले 3 लोग गिरफ्तार, Whatsapp हैक कर ऐसे करता था चीटिंग