Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी (Leelaram Bhojwani) का निधन हो गया है. वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर उनके परिजनों ने उन्हें वापस अपने घर ले जाने का निर्णय लिया इसी दौरान रास्ते में उनका निधन हो गया. भाजपा के पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत भाजपा के नेताओं ने गहरा शोक जताया है.
भाजपा के पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का हुआ निधन
आपको बता दें कि, स्वर्गीय लीलाराम भोजवानी अटलबिहारी सरकार के समय भी राज्य श्रम मंत्री हुआ करते थे. राजनांदगांव विधायक भी रहे चुके थे. अविभाजित मध्य प्रदेश के समय में मंत्री रहे और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के राजनांदगांव विधायक प्रतिनिधि थे. आज उनकी मृत्यु से भाजपा को अपार छती हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी भोजवानी के मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है.
पूर्व डॉ सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करके निधन पर जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ नमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री श्री लीलाराम भोजवानी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. आज हमारे काकाजी श्री भोजवानी जी हमें छोड़कर चले गए हैं, यह मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीधाम में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह कठिन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके निधन पर जताया शोक
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए अपने ऑफिशल टि्वटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री लीलाराम भोजवानी जी के आकस्मिक निधन का समाचार दुखद है. भोजवानी जी का लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और उन्होंने पूरा जीवन आम जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया. हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं.
आज होगा अंतिम संस्कार
भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी राजनांदगांव के रहने वाले थे उनके निधन के बाद अब उनका अंतिम यात्रा गुरुवार दोपहर 3 बजे बांसपाई पारा पर स्थित उनके निवास से निकाली जाएगी. और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी का जन्म 24 जनवरी 1941 को हुआ था. राजनांदगांव में उन्होंने राजनीति की शुरुआत की और भाजपा के कई पदों पर रहे थे.