कांकेर जिले के अनंतगढ़ ब्लॉक में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. ये हादसा पोडगांव के पास हुआ है. दरअसल, कार सवार सात लोग निजी काम से नारायणपुर से भानु प्रतापपुर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार पोड़गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. पलटी खाकर कार सीधे खेत में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों ने 112 और एंबुलेंस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को अंतागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. 


हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उनका इलाज अभी चल रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. जानकरी के मुताबिक घायलों में नारायणपुर शहर निवासी लक्ष्मीनारायण सिन्हा, उर्मिला सिन्हा, रमेश सिन्हा, चंद्रकांत सिन्हा, अजय सिन्हा, भावना सिन्हा, रजत कुमार शामिल हैं.


NH-30 पर हुए 8 से अधिक हादसे 
गौरतलब है कि बीते एक महीने में इस नेशनल हाइवे 30 पर 8 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है संकरी सड़क होने की वजह से यहां लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


Manipur Terror Attack: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ


Nisha Murder Case: कोच पहलवान निशा को रेसलिंग की दुनिया का बनाना चाहता था स्टार, फिर क्यों की हत्या?