Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में  आगामी विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कमर कस चुकी है. इसके लिए बीजेपी नेता अब घर से सड़क पर निकलने की तैयारी में हैं. 11 नवंबर को बिलासपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) द्वारा महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाती श्रीनिवासन (Vanati Srinivasan) बिलासपुर आएंगी. बीजेपी की ये दोनों नेत्री प्रदेश की महिलाओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगी.


1 लाख की भीड़ जुटाने का दावा


गौरलतब है कि बिलासपुर में आयोजित किए जा रही महिला हुंकार रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन में बीजेपी ने एक लाख महिलाओं की भीड़ जुटाने का दावा किया है, लेकिन बीजेपी की इस रैली और प्रदर्शन  कार्यक्रम को अभी प्रशासन की अनुमति नहीं मिली है. इसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा है कि बीजेपी को रैली और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है.


बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भूपेश सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. इसे महतारी हुंकार रैली का नाम दिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत पार्टी के अन्य नेता जमीनी स्तर पर जाकर रैली में महिलाओं को लाने के लिए संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को टारगेट दे रहे हैं.


प्रशासन ने नहीं दी रैली की अनुमति


बीजेपी का प्रदेश संगठन इस रैली को भव्य रूप देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बिलासपुर बुला रहा है. रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाती श्रीनिवासन आएंगी. ऐसे में रैली और प्रदर्शन में एक लाख से अधिक महिलाओं की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है.


हालांकि, अब भी यह सवाल बना हुआ है कि जब प्रशासन ने रैली और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है तो यह कार्यक्रम कैसे होगा? बीजेपी की रैली से पहले 14 अक्टूबर को जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर शहर के भीतर रैली निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन के आदेश के मुताबिक शहर के भीतर किसी भी तरह से धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक रैली को अनुमति नहीं देने का जिक्र किया गया है. 


इलाके में लागू की गई धारा 144


इसके साथ ही प्रशासन ने हाईकोर्ट, जिला न्यायालय, कलेक्टोरेट, एसपी ऑफिस, जिला अस्पताल, सिम्स जैसी जगहों पर धारा 144 लागू कर दी है. ऐसे में यहां रैली और धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित है. कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की रैली और प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने अपने आयोजन की सूचना दी है लेकिन नियमों के विरुद्ध  रैली और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती.


यह भी पढ़ें:


Durg News: दुर्ग में धान खरीदी केंद्र के गोदाम में आग लगने से हड़कंप, हजारों बारदाने जलकर खाक