SNPV Admission 2023: SNPV में 16 जून से शुरु होगी एडमिशन प्रक्रिया, रिजल्ट नहीं आने पर भी छात्र कर सकेंगे आवेदन, जानें कैसे?
SNPV Admission 2023: शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में एडमिशन की राह देख रहे है छात्रों के लिए खुशखबरी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए इसी माह से ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल ओपन कर देगा.
Raigarh News: शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय (SNPV) ने छात्रों को नए सत्र में एडमिशन देने के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं. प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 16 जून से विश्वविद्यालय पोर्टल खोल देगा. जिसके बाद प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र ऑनलाईन, ऑफलाईन दोनों माध्यमों में आवेदन कर सकेंगे. पहले चरण की समय समाप्त होने के बाद सेलेक्ट हुए छात्रों की सूची जारी की जाएगी. ऐसा करके सीटें भरने तक सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
एडमिशन के लिए सेलेक्ट हुए छात्र- छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय के भीतर मांगे गए दस्तावेज कॉलेज में जमा करने होंगे. इसी तरह जिन कक्षाओं के परिणाम नहीं आया है, उन्हें रिजल्ट आने के बाद करीब 10 दिन का समय देने की बात कही गई है.
15 जून से ओपन होगा एडमिशनट पोर्टल
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाला है. उच्च शिक्षा विभाग से शैक्षणिक कैलेंडर जारी होने के बाद विश्विद्यालय ने कॉलेजों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. पहले चरण में का आवेदन 16 जून से शुरू हो रहा है जो 15 जुलाई तक चलेगा. इसमें प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों को मौका मिलेगा. ऐसे में विश्वविद्यालय 16 जून से एडमिशन के लिए पोर्टल ओपन कर देगा.
छात्रों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर संबंधित कॉलेज का चयन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में कागजात के साथ जमा करने होंगे. पहले चरण का समय समाप्त होने के बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट कॉलेज जारी करेगा. इस दौरान सेलेक्टेड छात्रों को कॉलेज में प्रवेश लेना होगा. ऐसे ही बाकी बची सीटों के लिए फिर से आवेदन मंगाया जाएगा.
रिजल्ट नहीं आने पर भी छात्र कर सकेंगे आवेदन
प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र जिनके परिणाम अब तक घोषित नहीं किए गए हैं. उन्हें परिणाम आने के बाद प्रवेश के लिए 10 दिवस का समय विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा. इस दौरान छात्र को ऑनलाईन आवेदन कर संबंधित कॉलेज में आवेदन के साथ जरुरी दस्तावेजों को हार्ड कॉपी के रुप में जमा करने होंगे. जारी किए गए मार्गदर्शिका में 16 जून से 15 जुलाई तक दिया जाएगा. इसके बाद 31 जुलाई तक प्राचार्य के अनुमति से प्रवेश हो सकेगा. इसके बाद प्रवेश के लिए कुलपति से अनुमति लेने का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव में बचे हैं चार महीने, सीएम बघेल 1 दिन में करेंगे 3 जिलों का दौरा, जानें- क्या है प्लान