Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित सरगुजा जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. पिछले पांच महीने में ही 1109 लोगों के ऊपर कुत्तों ने हमला किया. बताया जा रहा है कि जून माह में सर्वाधिक 297 लोग कुत्तों का शिकार हुए, जबकि जुलाई में 215, अगस्त में 176 में सितंबर 197 और अक्टूबर माह में 224 लोगों के उपर आवारा कुत्तों ने हमला किया. आंकड़ा मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिए पहुंचे लोगों के आधार पर है. 


कुत्तों के हमला किए जाने की सर्वाधिक घटनाएं अंबिकापुर शहर में


बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों के द्वारा हमला किए जाने की सर्वाधिक घटनाएं अंबिकापुर शहर में ही हुई. इसके अलावा जिले के अन्य सभी विकासखंड अलावा बलरामपुर और सूरजपुर जिले से भी कुत्तों से जख्मी हो एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पहुंचे. अम्बिकापुर में रात भी गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक बना रहता है, जबकि सुबह शाम वॉक करने वाले लोग भी आवारा कुत्तों के शिकार हो रहे हैं.


आबादी बढ़ने से रोकने उपाय पर ध्यान नहीं


अम्बिकापुर नगर निगम प्रशासन के द्वारा करीब 2 वर्ष पूर्व शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या में रोक लगाने के लिए एक निजी कंपनी के माध्यम से नसबंदी के लिए पहल किया गया था. उस दौरान कंपनी के प्रशिक्षित लोगों के द्वारा विशेष तकनीक जाल के माध्यम से आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद पशु चिकित्सक की देखरेख में नसबंदी किया गया था. उस दौरान लगभग 70 से 80 कुत्तों का नशबंदी हुआ था. इसके बाद से निगम द्वारा इस तरह की दोबारा कोई पहल नहीं की गई. नागरिकों ने निगम प्रशासन से इस ओर पहल की मांग की है.


ये भी पढ़ें: Jhiram Ghati Attack: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर CM बघेल बोले- 'किसने क्या षडयंत्र रचा था, सब साफ हो जाएगा'