Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में शनिवार को नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे दो जवान सड़क हादसे का शिकार हो गए. मौके पर ही दोनों की जान चली गई. सुकमा शहर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रक ने बाइक में सवार दोनों जवानों को जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.


आरोपी ट्रक चालक हुआ फरार
सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  DRG के जवान एलमागुंडा इलाके में नक्सल ऑपरेशन पर गए थे. शनिवार की दोपहर बाइक से सभी जवान लौट रहे थे. इस बीच नेशनल हाइवे 30 पर कोंटा डेंग पर एक ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक में सवार जवान पदाम मुया और मौसम सुब्बा को काफी गंभीर चोटें आई और दोनों जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. 


ट्रक चालक फरार
वहां मौजूद जवानों ने दोनों मृत जवानों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अफसरों का कहना है कि इनमें से एक जवान पदाम मुया दोरनापाल के पास बोडीगुड़ा का रहने वाला था. जबकि, मौसम सुब्बा बंडा गांव बेस कैंप का निवासी था. फिलहाल, सुकमा पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. इधर इस हादसे के बाद दोनों जवानों के परिवार में गम का माहौल है.


बिलासपुर में भी हुआ था हादसा
वहीं बिलासपुर (Bilaspur) में कुछ दिनों पहले भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया था. बगीचा से दुर्ग जाने के लिए निकली बस सामने खड़े ट्रक से टकरा गई. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी लेकिन बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए थे. बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई थी इसके बाद देखते ही देखते सामने खड़ी ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई.



यह भी पढ़ें:


Bastar News: नक्सली संगठन में भर्ती करने वाले पांडु ने किया सरेंडर, 22 बड़ी वारदातों में रहा है शामिल