Raigarh News: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार 10वीं की परीक्षा में रायगढ़ जिले की सुमन पटेल ने प्रदेशभर में टॉप किया है. सुमन को 98.67 अंक मिले हैं. टॉप करने की जानकारी मिलते ही सुमन के घर से लेकर स्कूल तक जश्न का माहौल शुरू हो गया. स्कूल में शिक्षक और माता-पिता सभी ने सुमन के टॉप करने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
बरमकेला की सुमन पटेल ने पूरे प्रदेश में किया टॉप
सुमन रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक के मोना मॉडल स्कूल में पढ़ाई करती हैं और पास के ही बड़े आमाकोनी गांव की रहने वाली हैं. पिता जामजोरी प्राथमिक शाला में शिक्षक हैं. सुमन का एक छोटा भाई भी है जो उसके साथ स्कूल जाता था. सुमन की मां गृहणी हैं. बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान सुमन की मां ने उनका खूब सहयोग किया. इसी का नतीजा है कि सुमन ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है.
डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हैं स्टेट टॉपर
बरमकेला के मोना मॉडल स्कूल में आज सुबह से ही छात्र और टीचर मौजूद थे. उनको यकीन था की इस वर्ष स्कूल से कोई न कोई तो टॉप करेगा ही. स्कूल की उम्मीद के अनुसार ही रिजल्ट आया. सुमन पटेल ने स्कूल का नाम रौशन किया. सुमन के टॉप करने से स्कूल के अध्यापकों में भी खुशी की लहर है. सुमन पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि टॉप टेन में आने का अंदाजा तो था लेकिन स्टेट टॉपर बन गई इस बात पर यकीन नहीं हुआ. परीक्षा की तैयारियों को लेकर सुमन ने कहा कि वह रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं. उन्होंने कहा कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हैं.
सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं सुमन के पिता
सुमन पटेल के पिता देवकुमार पटेल सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. बडे़ आमाकोनी गांव में उनकी 5 एकड़ जमीन है. कुल मिलाकर सुमन एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं. खेती किसानी और सरकारी नौकरी से घर चलता है. बेटी की सफलता पर पिता देवकुमार पटेल गदगद हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सुमन रोजाना पढ़ाई करती थी. उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही ज्यादा मेहनत करती थी. ऐसा नहीं है की केवल परीक्षा के समय ही उसने ज्यादा पढ़ाई की. यह उसी का परिणाम है. पिता ने कहा कि सुमन की पढ़ाई के बारे में स्कूल के टीचर से भी लगातार बातचीत होती थी.