Chhattisgarh News: रात के समय हॉस्टल्स में नहीं रहते अधीक्षक, नए भवन में हो रहा रिसाव, कलेक्टर के निरीक्षण में खुलासा
Ambikapur Hostel: कलेक्टर कुंदन कुमार शहर के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान कलेक्टर ने आदर्श प्री मैट्रिक जनजाति व विशिष्ट प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास नवापारा का निरीक्षण किया.
Ambikapur News: सरगुजा जिले मे अनुसूचित जाति व जनजाति बच्चों के हॉस्टल में बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आई है. हॉस्टल में रात को अधीक्षक नदारद रहते है इसके साथ ही बच्चों के भोजन की गुणवत्ता, शौचालय की व्यवस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है. इतना ही नहीं कई छात्रावासों में अधीक्षक लम्बे समय से जमे हुए है. नए हॉस्टल निर्माण के बाद सीपेज की समस्याएं सामने आ रही है. इन कमियों का खुलासा बीती रात कलेक्टर कुंदन कुमार के आकस्मिक निरीक्षण के बाद हुआ है. कलेक्टर ने देर रात ट्राइबल हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लापरवाही को देखते हुए अधीक्षक व मंडल संयोजक को नोटिस जारी किया है.
इसके साथ ही सरगुजा जिले के सभी अधीक्षकों व मंडल संयोजको को चेतावनी देते हुए व्यवस्थाओं में समय रहते सुधार करने के निर्देश दिए है. बता दें कि कलेक्टर कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार व अन्य अधिकारी शहर के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान कलेक्टर ने आदर्श प्री मैट्रिक जनजाति व विशिष्ट प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास नवापारा का निरीक्षण किया. जब कलेक्टर छात्रावास पहुंचे तो वहां अधीक्षक मौजूद नहीं थे. इस दौरान कलेक्टर ने वहां दी जा रही सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की. हॉस्टल में बच्चों के शौचालय बदहाल स्थिति में पाए गए इसके साथ ही नवनिर्मित भवन से सीपेज हो रहा था जिसे लेकर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर की. स्वच्छता, आवासीय सुविधा में अव्यवस्थाओं से नाराज कलेक्टर ने सहायक आयुक्त और अधीक्षक को व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए.
उन्होंने निरीक्षण करते हुए बच्चों के शैक्षणिक स्तर से असंतुष्ट होकर मंडल संयोजक और अधीक्षक को नोटिस जारी किए जाने कहा. कलेक्टर ने बच्चों के बेहतर भविष्य के मद्देनजर शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर स्कूल के बाद विशेष ध्यान देते हुए कोचिंग की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के एसडीएम, तहसीलदार को शाम 6 बजे के बाद छात्रावासों के आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए है. कलेक्टर ने कहा कि बालिका छात्रावासों में महिला अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया जाए. इसके साथ ही अधीक्षकों को रात के समय छात्रावास में मौजूद रहने का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है.
ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त साधन उपलब्ध रहें. खिड़कियां, वेंटिलेशन ढके हो, भोजन गुणवत्ता, शैक्षणिक स्तर, शौचालय की स्थिति, परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. निरीक्षण के दौरान यह बात भी सामने आई कि छात्रावासों में कई अधीक्षक 6-7 वर्षों से जमें हुए है लेकिन हॉस्टल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है. कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को चेतावनी दी है कि व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए अन्यथा उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर ने देर रात 10 बजे शहर के आकाशवाणी चौक का निरीक्षण किया और पौनी पसारी बाजार की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी पौनी पसारी बाजार के बाहर मुख्य सड़क पर ठेले या अस्थाई दुकान नहीं लगाएंगे. मुख्य चौक स्थल पर बसें नहीं रुकेंगी, इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. बसों को चौक से आगे बढ़कर रोके जाने के निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि ठेले आदि से अतिक्रमण भी नहीं होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने मौजूद विक्रेताओं से भी बात कर स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रतीक्षा बस स्टैंड में स्वच्छता, बसों के खड़े होने की व्यवस्था, बस स्टैंड के बाहर अवैध ठेले, गुमटी से सड़क पर हो रहे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए. असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने थाना प्रभारी और एसडीएम को लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए है. इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र में निरीक्षण किया और यहां बल बढ़ाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सात दिन की मासूम को निर्मोही मां ने कचरे के ढेर में फेंका, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत