छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू हो गई है. धान खरीदी के मौके पर सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. सूरजपुर जिले में कलेक्टर समेत तीनों बड़े अधिकारी सुबह से ही उपार्जन केंद्रों के चक्कर लगाते नजर आए. सूरजपुर में पिछले साल खरीदी केंद्रों मे कोचियों द्वारा बाहरी धान खपाने, बारदाने की कमी और फिर धान की कमी की कई शिकायतें थी. इसी कारण धान खरीदी के पहले ही दिन जिले के कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ तीनों करीब एक दर्जन उपार्जन केंद्रों मे पहुंचकर निरीक्षण किया.


सूरजपुर जिले मे संचालित 50 उपार्जन केंद्रों के 52 हजार 139 किसानों को धान बेचने मे कोई दिक्कत ना हो. किसानों को कोई परेशान ना करे. कोई उनकी धान को कम ना तौले. इसके साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन हो.  इन सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए धान खरीदी के पहले ही दिन सूरजपुर कलेक्टर गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ राहुल गुप्ता तीनों अधिकारियों ने सुबह धान खरीदी केंद्र खुलने के साथ सुबह 9 बजे से ही मोर्चा संभाल लिया था. इस दौरान इन तीनों ने सुबह सबसे पहले कृषि मंडी स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां पर इन्होंने नमी मापी यंत्र से धान की गुणवत्ता का अवलोकन किया. साथ ही गुणवत्तापूर्ण खरीदी के निर्देश भी दिए.


अधिकारियों की टीम सबसे पहले कृष्णापुर और देवनगर धान खरीदी केंद्र पहुंची. जहां पर मौजूद केंद्र प्रभारी को निर्धारित नियमों के मुताबिक खरीदी और बिचौलियों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कलेक्टर की अगुवाई मे आगे बढ़ी और रामानुजनगर केंद्र पहुंची. व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ कलेक्टर ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी. इसके बाद अधिकारियों ने छिदिया, पतरापाली के साथ अंदरूनी  इलाके के महगाई, नवापारा खुर्द के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया.


ये भी पढ़ें:


2018-20 के दौरान दलितों के खिलाफ अत्याचार के 1.3 लाख से अधिक मामले, यूपी, बिहार लिस्ट में ऊपर


Gorakhpur: सीएम सिटी को मिली मेट्रोलाइट रेल की सौगात, पीआईबी की बैठक में मिली मंजूरी