Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बना एक मिनी स्टेडियम लंबे समय से नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. शराबखोरी करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि शराब पीकर बोतल फेंकने के साथ स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 'भेंट मुलाकात' अभियान के तहत ग्राम रामनगर पहुंचे थे. उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए गांव में ही बने एकमात्र मिनी स्टेडियम को चयनित किया गया था. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए मिनी स्टेडियम में चाक-चौबंद सुविधाएं थीं. लेकिन बघेल के जाने के बाद अब मिनी स्टेडियम की हालत पहले की तरह ही हो गई है.
मिनी स्टेडियम का अस्तित्व खतरे में
सूरजपुर ब्लॉक के ग्राम रामनगर में 2020 में बने मिनी स्टेडियम का अब तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है. लेकिन वर्तमान में स्टेडियम की हालत बद से बदतर हो गई है. स्टेडियम के दोनों दरवाजे चोरी कर लिए गए हैं. बीती रात अज्ञात लोगों ने स्टेडियम में लगी लाइट को भी गायब कर दिया. रामनगर का स्टेडियम बच्चों के खेलने का कम नशा पान करने वालों के लिए महफूज ठिकाना बन गया है. स्टेडियम में शाम के वक्त शराबखोरी शुरु हो जाती है. शराबी शराब की बोतले फोड़ जाते हैं. स्टेडियम के अंदर बने भवन में बीड़ी, सिगरेट की गंदगी मिल जाएगी. स्टेडियम की टाइल्स जगह जगह से खराब हालत में हो गई है. अब गांव के एकमात्र स्टेडियम का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है.
शराबियों का महफूज ठिकाना बना
बता दें कि रामनगर में स्टेडियम का निर्माण शुरू से ही विवादों में था. गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे थे. एक दो बार ऐसा हुआ कि गेट टूटकर गिरा गया. हवा के झोंके से शेड उड़ गया. स्टेडियम निर्माण के दौरान गुणवत्ता का पता चल गया. बाद में किसी तरह बने स्टेडियम को शराबी नहीं छोड़ रहे हैं. सीढ़ियों पर बैठकर शराब पीने के साथ गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं. शराबियों की हरकत से ग्रामवासी परेशान हैं. गौरतलब है कि मिनी स्टेडियम स्कूल परिसर में बना हुआ है. परिसर में प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के बच्चे खेलने पहुंचते हैं.
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा- बस्तर शिक्षा कॉलेज में अब डीएड के साथ होगा बीएड भी
इलाके में पुलिस गश्ती की उठी मांग
वर्तमान में स्कूल बंद होने की वजह से गांववासी टहलने के लिए पहुंचते हैं. शाम होने के बाद नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा होता है. स्टेडियम में शराबियों की गतिविधि से ग्रामवासी परेशान हैं. ऐसे में गांव के लोगों का कहना है कि रात में पुलिस गश्त होने से शराबखोरी पर लगाम लग सकती है. इस संबंध में एएसपी हरीश राठौर को जानकारी दी गई है. उन्होंने आज से ही बिश्रामपुर थाना प्रभारी को स्टेडियम तक रात्रि गश्त कराए जाने के लिए निर्देशित करने की बात कही है.