Surajpur News: भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के छठे दिन सूरजपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के बाद थोडा, थांगता और एथेलिमा फाइटिंग गेम्स के खिलाड़ी चंदन वुशु की मुराद पूरी हो गई है. खिलाड़ी चंदन वुशु की मांग पर मौके पर ही 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. दरअसल सूरजपुर जिले के रुनियाडीह निवासी 18 वर्षीय खिलाड़ी चंदन वुशु ने आज सूरजपुर स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. 


 इस फाइटिंग गेम्स के खिलाड़ी हैं चंदन


चंदन वुशु ने बताया कि वे थोडा, थांगता और एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स के खिलाड़ी है और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है. थोडा खेल में हिमाचल प्रदेश के शिमला में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. चंदन वुशु ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे गरीब किसान परिवार का बेटा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरफ से नेशनल कॉम्पिटिशन में खेलने जाने का खर्चा ज्यादा होता है.


राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में चयन होने के बाद भी खुद के खर्च पर खेलने जाना संभव नहीं हो पा रहा है. चंदन ने बताया कि 11 मई को रायपुर में पंकरेशन एथेलिमा की स्पर्धा में खेलने जाना है. चंदन ने मुख्यमंत्री से खेलने जाने और ठहरने आदि व्यवस्था के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.


सीएम ने की मदद 


इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ी चंदन वुशु की मांग पर आवश्यकता को महसूस करते हुए 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी. बता दें कि चंदन वुशु एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता खेती किसानी कर आजीविका चलाते हैं. वहीं चंदन वुशु को बचपन से खेल में रुचि थी और इस क्षेत्र में उसने कई सफलताएं भी हासिल की.


राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक के खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई. वहीं वर्तमान में दूर शहरों में बड़े प्रतियोगिता खेलने जाने के लिए उसके पास आर्थिक संकट आ गया था. जिसको लेकर चंदन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और अपनी बात रखी. इसपर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी के खेल भावना को देखते हुए उसे दो लाख रुपए का आर्थिक  सहायता देने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: सभी नगरीय निकायों में बनेंगे ’कृष्ण कुंज’, लगेंगे कई पेड़, जानिए क्या है मुख्यमंत्री बघेल की प्लानिंग?