Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) ज़िले में शिक्षकों की मनमानी सिर चढ़ कर बोल रही है, जिसकी वजह से शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है. शिक्षकों की मनमानी और शिक्षा के गिरते स्तर को देखते हुए सरगुजा के ज़िला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छापामारी अंदाज में इंस्पेक्शन किया और लापरवाही सामने आने पर ज़िले के अलग-अलग स्कूलों के प्रिंसिपल सहित 5 लोगों पर एक्शन लिया. डीईओ के इंस्पेक्शन के बाद तीन स्कूलों के प्रिंसिपल की सैलरी रोक दी गई और दो लेक्चररों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
सवालों के घेरे में सरगुजा जिले का शिक्षा स्तर
आदिवासी बाहुल्य सरगुजा ज़िला शिक्षा के स्तर को लेकर हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है. शिक्षकों और प्रिंसिपल के स्कूल से ग़ायब रहने और लगातार मनमानी करने की खबर यहां आए दिन सामने आती रहती हैं. ऐसी ही खबरों पर संज्ञान लेते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे शनिवार को सबसे पहले लुण्ड्रा ब्लाक में आने वाले गवर्नमेंट हाई सेकेण्डरी स्कूल पड़ौली पहुंचे. यहां पर स्कूल का संचालन तो हो रहा था पर स्कूल पहुंचे शिक्षक क्लास रूम से नदारद थे जिससे ये साफ़ हो गया कि स्कूल के प्रिंसिपल का कमांड शिक्षकों पर ठीक नहीं है. इतना ही नहीं डीईओ ने पाया कि स्टूडेंट का एजुकेशन लेबल ठीक नहीं है और साथ ही छात्रों के थर्ड मंथली एग्जाम रिजल्ट को भी बहुत खराब पाया गया.
निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब मिले प्रिंसिपल
इस स्कूल के निरीक्षण के बाद डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफ़िसर अचानक जोरी गांव के हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंच गए. यहां पर पदस्थ प्रभारी प्रिंसिपल पन्ना लाल पटेल स्कूल से नदारद मिले. बताया गया कि वो सरकारी काम से मुख्यालय अम्बिकापुर गए हुए हैं. इसके अलावा स्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या एडमीशन रजिस्टर से बहुत कम मिली. स्कूल के डेली रजिस्टर में प्रिंसिपल के साइन नहीं थे. साथ ही इस स्कूल में भी थर्ड मंथली एक्जाम का रिज़ल्ट बेहद ख़राब आया है. इन दोनों स्कूल में छापामार कार्रवाई के बाद डीईओ श्री गुहे सीधे करौली गांव के हाई सेकेण्डरी स्कूल पहुंचे यहां के स्कूल के हाल पहले दो स्कूलों के हालात से भी बदतर मिले.
जानकारी के मुताबिक़ स्कूल में पदस्थ लेक्चरर शैलेंद्र तिवारी द्वारा ऑफिसर के साथ ग़लत व्यवहार किया गया. जिसके बाद शैलेन्द्र तिवारी पर एक्शन के लिए तत्काल प्रभाव सेअनुशंसा की गई. हद तो तब हो गई जब ये पाया गया कि छुट्टी पर गए टीचरों को भी ऑनलाइन स्कूल में मौजूद बताया गया.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी में गरीब के आशियाने पर चला बुलडोजर, सड़क पर आ गया पूरा परिवार