Bijapur District: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में नक़्सलियों (Naxalites) ने एक सरेंडर नक्सली का अपहरण (Kidnapped) कर लिया है. बताया जा रहा है कि सरेंडर नक्सली चन्नूराम माड़वी गंगालूर गांव (Gangalur Village) में लगने वाले साप्ताहिक बाजार (weekly shop) गया हुआ था. यहां पर पहले से ही मौजूद नक्सलियों ने सरेंडर नक्सली चन्नूराम का अपहरण कर लिया, वहीं अपरहण के बाद अब तक सरेंडर नक्सली का कोई सुराग नहीं मिला है. सरेंडर नक्सली  चन्नूराम ने तीन महीने पहले ही बीजापुर पुलिस (Bijapur Police) के सामने आत्मसमर्पण (surrender) किया था. जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ शांति नगर में रह रहा था.


Chhattisgarh News: पैसे डबल का झांसा देने वाले 14 डायरेक्टर गिरफ्तार, जल्द शुरू होगी निवेशकों के डूबे रकम की वापसी


हथियार के साथ तीन महीने पहले किया था सरेंडर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सरेंडर करने के बाद से चन्नूराम माड़वी अपनी पत्नी पंडे माड़वी और 4 बच्चों के साथ शांतिनगर में रहता था. घटना के दिन वह गंगालूर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में गया था जहां से गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया. जब देर शाम तक सरेंडर नक्सली घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद से सरेंडर नक्सली का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि चन्नूराम माड़वी जब संगठन में था तो उस समय वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी में जनमिलिशया सदस्य के रूप में सक्रिय रहकर काम कर रहा था. नक्सली संगठन में रहने के दौरान वह भरमार बंदूक भी रखता था वहीं सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उसने 3 महीने पहले ही सरेंडर किया था.


पहले भी मारने की हुई थी कोशिश
सरेंडर नक्सली चन्नूराम माड़वी जिले के नक्सल प्रभावित जप्पेमरका गांव का रहने वाला है. सरेंडर करने के बाद परिवार के साथ इसी गांव में रह रहा था.  बताया जा रहा है कि जप्पेमरका में नक्सलियों ने इसे पुलिस मुखबिरी के शक में मारने की कोशिश भी की थी. दो सप्ताह पहले ही चन्नूराम अपना गांव छोड़कर गंगालूर के शांतिनगर में आकर रहने लगा था. फिलहाल पुलिस अपरहण सरेंडर नक्सली को लेकर तलाशी अभियान चला रही है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: 80 पैसे के लालच में महिला डॉक्टर ने गंवाए 1 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला