Chhattisgarh: ग्राहक से पैसा लेने के बहाने ठग ने लगाया चूना, ईंट-रेत के भुगतान के नाम पर की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
Ambikapur Fraud: सरगुजा जिले में ऑनलाइन ठगी के लिए अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बदमाशों ने ईंट और रेत के नाम पर खरीदार सहित विक्रेता को मोबाइल पर कॉन्फ्रेंस में ले 49 हजार रुपए की ठगी कर ली.
Ambikapur News: सरगुजा जिले में ऑनलाइन ठगी के लिए अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बदमाशों ने ईंट और रेत के नाम पर खरीदार सहित विक्रेता को मोबाइल पर कॉन्फ्रेंस में ले 49 हजार रुपए की ठगी कर ली. इस बार ठग के इस तरीके ने पुलिस कर्मियों को भी हैरान कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर शहर के मिशन चौक निवासी दिनेश प्रजापति को रेत और सीमेंट की आवश्यकता थी. जबकि मयंक शुक्ला ईट भट्ठा के संचालक है और राजा खान मुंशी है. निर्माण कार्यों को लेकर दिनेश प्रजापति के द्वारा मयंक शुक्ला से यह समान लिया जा रहा है. घटना दिवस 7 जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनेश प्रजापति को फोन कर कहा कि मयंक शुक्ला ने 10 ट्रक इंट और 10 ट्रक रेत के बकाया रूपए का भुगतान करने कहा है.
ठग ने खाते से उड़ाए 49 हजार रूपए
दिनेश ने जब कहा कि मयंक ने तो मुझसे ऐसा नहीं कहा है. तो अज्ञात व्यक्ति ने कहा ठहरों में कॉन्फ्रेंस में उनको लेता हूं. उसने मयंक शुक्ला के साथ राजा खान को भी कॉन्फ्रेंस में लिया. बातचीत के दौरान राजा ने खाता में 49 हजार रूपए जमा कराने कहा, मगर इसके थोड़ी देर बाद मयंक के खाते में ऑनलाईन भुगतान आने के बजाय उसके खाते से 49 हजार और 35 हजार रुपए दो बार में कट गए. मयंक ने जब उसके ही खाते से रकम कटने की जानकारी दी तो फोन करने वाले ने कहा 10 हजार रुपए का भुगतान करो इसके बाद पूरा पैसा खाते में आ जाएगा. जिससे मयंक ने इस राशि का भुगतान किया, मगर उसके खाते में रुपए वापस नहीं आया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
ठगी के इस तरीके से न सिर्फ मयंक शुक्ला बल्कि राजा खान और दिनेश भी हैरान रह गए. खाते से रकम आहरण होने पर मयंक शुक्ला और दिनेश प्रजापति दोनों मुंशी राजा खान के घर पर गए तो पता चला वह बाहर गया हुआ है. पूछताछ करने पर उसके पिता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर राजा का मोबाइल नंबर लिया था. जिससे आशंका जताई जा रही है कि ठग ने इसी प्रकार सभी का मोबाइल नंबर प्राप्त करने के बाद वारदात को अंजाम दिया होगा. पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बीजेपी नेता असीम राय की हत्या की गुत्थी सुलझी, 11 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य शूटर अभी भी फरार