Jashpur News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान गिरा टेंट, दूल्हा-दुल्हन समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
विवाह स्थल पर घायल हुए लोगों को सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी.
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में सामूहिक विवाह के दौरान हादसा हो गया. दरअसल तेज हवा के झोंके से सामूहिक विवाह स्थल पर लगाया गया टेंट गिर गया. जिससे टेंट के नीचे रहे दूल्हा-दुल्हन, पुरोहित समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद छुट्टी दे दी गई है.
दुल्हा-दुल्हन समेत कई लोग घायल
दरअसल, मामला सन्ना थानाक्षेत्र का है, जहां सन्ना तहसील मुख्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इसके लिए बाकायदा टेंट पंडाल लगाया गया था. उसी टेंट के नीचे नव जोड़ों का विवाह संपन्न होना था. लेकिन दोपहर के वक्त अचानक तेज़ हवा चलने लगी. जिसकी वजह से टेंट गिर गया. जिससे टेंट के नीचे बैठे दूल्हा दुल्हन और पुरोहित समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. कुछ समय के लिए वहां अफरा- तरफी जैसा माहौल निर्मित हो गया था. हालांकि हवा काम होने के बाद सब सामान्य हो गया.
उपचार के बाद मिली छुट्टी
विवाह स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायलों को सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का उपचार किया. वहीं मामूली चोटें होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद सबको छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद सभी विवाह स्थल पहुंचे और शांतिपूर्वक विवाह संपन्न हुआ.
53 जोड़ों का था विवाह
महिला बाल विकास अधिकारी भानुप्रताप साहू ने बताया कि थोड़ा सा चक्रवात आया था. उसमे पंडाल गिरे थे. कोई नुकसान नहीं हुआ है, गिरे पंडाल को ठीक करके विवाह शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. कुल 53 जोड़ों का विवाह था, सभी बगीचा विकासखंड के थे.
ये भी पढ़ें