Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिछले दो सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. मृतका का 13 महीने का बच्चा भी है. युवती ने घटना से पहले अपने पति और भाई को फांसी फोन लगाकर आत्महत्या करने की बात कही और फांसी लगा भी ली.


युवती द्वारा खुदकुशी की बात कहने पर उसका पति तत्काल घर पर पहुंचा लेकिन तब तक वह फांसी लगा चुकी थी. कमरे में मासूम बच्चा रो रहा था. इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना अम्बिकापुर कोतवाली थानाक्षेत्र का है.


सुसाइड के पहले पति औऱ भाई को किया फोन
इस घटना में मिली जानकारी के मुताबिक ईशा साथी (20 वर्ष) कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जेनापारा की रहने वाली थी. वह 2 साल पहले से बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ही पतरापाली निवासी रोहित कुर्रे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. वर्तमान में दोनों अम्बिकापुर के घुटरापारा में किराये के मकान में रह रहे थे. इसी बीच 4 दिन पहले युवती मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रही थी तो पति ने इसका विरोध किया. इस बीच दोनों के बीच विवाद भी हुआ.


इसके बाद रोहित मायापुर में अपने भाई के घर चला गया. इस दौरान ईशा घर में अपने 13 महीने के बेटे के साथ थी. गुरुवार की रात ईशा ने मोबाइल से अपने पति और भाई से बात की और कहा कि मैं फांसी लगाकर खुदकुशी करने जा रही हूं, फिर फ़ोन काट दिया. युवती ने जब ऐसी बात कही तो उसका पति रोहित भाई के साथ तत्काल घुटरापारा मकान में पहुंचा. जहां भीतर से कमरा बंद था और अंदर से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. रोहित ने दीवार के छेद से झांक कर देखा तो उसकी पत्नी ईशा फंदे से लटकी हुई थी. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे तो कमरे में पाइप के सहारे ईशा फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी.


मृतका के पति रोहित ने इस घटना की जानकारी अम्बिकापुर कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: मंत्री कवासी लखमा के बयान पर मचा बवाल, अब केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सीएम बघेल को लेकर कह दी ये बात


बस्तर: इस खेल के मैदान को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, FIFA की टीम ने किया निरीक्षण, जल्द आएगी रिपोर्ट