Chhattisgarh News: हसदेव अरण्य में पेड़ काटने के मुद्दे पर आरपार के मूड में टीएस सिंहदेव! बोले- पहली गोली मैं खाऊंगा
Hasdeo Aranya News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित हसदेव अरण्य को बचाने के लिए ग्रामीण 96 दिनों से धरने पर बैठे गुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनका हौसलाफजाई की.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (T S Singh Deo) ने सोमवार हसदेव अरण्य इलाके में हो रहे आंदोलन पर अपना रुख स्पष्ट किया. इस दौरान आंदोलनकारी के हौसले को बढ़ाया तो वहीं कोल परियोजना वाली राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की चिंता बढ़ा दी है. मंत्री ने कहा, "एक राय होइए. फिर कोई गोली, बंदूक लेकर आएगा तो मेरे को बुला लीजिएगा. पहली गोली मैं खाऊंगा. दूसरी आपको लगेगी."
टीएस सिंहदेव ने आंदोलनकारियों का बढ़ाया हौसला
कोल ब्लॉक के लिए पेड़ कटाई का विरोध कर रहे हसदेव अरण्य क्षेत्र के घाटबर्रा, हरिहरपुर, साल्ही, बासेन के ग्रामीणों के बीच पहुंचे मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा "दिल्ली जाकर आप सबकी मंशा, आपकी पीड़ा और हसदेव अरण्य को बचाने की आपकी मांग से हमारे नेता राहुल गांधी को अवगत कराऊंगा."
सिंहदेव ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने पहले भी इस क्षेत्र में आकर इसे बचाने पर जोर दिया था तथा अभी विदेश में रहते हुए आपके आंदोलनों को जायज बताया है. घाटबर्रा पहुंचे मंत्री टीएस सिंहदेव ने उस वन क्षेत्र का भी दौरा किया. जहां कुछ दिन पूर्व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पेड़ों को काटा जा रहा था. इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने न सिर्फ कटे हुए पेड़ो की जानकारी ली बल्कि वर्तमान में संचालित खदान के लिए काटे गए जंगल एवं वहां के पेड़ के एवज में कितने पेड़ कहां लगाये गए. इसकी भी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों से ली.
पहली गोली मैं खाऊंगा, दूसरी आपको लगेगी- टी एस सिंहदेव
मंत्री ने कहा आंदोलन में देर से पहुंचा. इसका कारण यह है कि जब तक आप एकजुट नहीं होंगे,मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं रहेगा. इसलिए जब और जहां आप एकजुट रहेंगे मैं आपके आगे-आगे चलूंगा. यदि गांव दो-तीन भागों में बंट गया और कोई खदान चाहता है, कोई नौकरी चाहता है और कोई नहीं चाहता. तो ऐसे समय में किसकी ओर से खड़ा हुआ जाए यह कठिन हो जाता है. लेकिन आप एकजुट हैं और आपको दबाया जा रहा है.
उन्होंने कहा- आपको परेशान किया जाएगा. तो आप निश्चित रहिए. मैं हमेशा आपकी लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ खड़ा हूं लेकिन आपको भी एकजुट रहना होगा. फिर चाहे गोली चले या डंडा पहली गोली या डंडा मैं खाऊंगा. इसके बाद दूसरा आपको लगेगा. मैं यहां आया हूँ तो आपकी एकजुटता के कारण ही आया हूँ. यदि आप आपस में बंट जाएंगे तो हम लोगों के लिए भी मुश्किल हो जाता है कि किसके साथ खड़े हों. इसलिए एकजुटता बनाए रखिए.
खदानों पर ली ये जानकारी
मंत्री टीएस सिंहदेव ने खदान में मिट्टी भरने और पेड़ लगाने की जानकारी ली. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि खदान के गड्ढों को भरने के बाद अब तक पेड़ नहीं लगाए गए हैं. जिसे लेकर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा "यही कारण है कि जनता का विरोध है. मैं पूछना चाहता हूं विगत दिन जो पेड़ भारी लाव-लश्कर की उपस्थिति में काटे गए. उसके एवज में दुगुना पेड़ कहा लगाया गया. मुझे जरा बताएं. नियम है एक एकड़ के बदले दो एकड़ एरिया में पेड़ लगना चाहिए. काटने तो आ गए लेकिन पेड़ कहा लगा. इसकी जानकारी कौन देगा? गलत जानकारी और गलत आंकड़ा देकर ये सबको भ्रमित कर ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं. यह नहीं चलेगा."
उन्होंने कहा "नियम और कानून से काम होगा. जनता दोबारा ग्रामसभा चाहती है. ग्राम सभा बुलाया जाएगा और तब फैसला होगा. जब जनता ने एकबार कह दिया कि वह ग्रामसभा फर्जी है तो इसे माना जाए. अन्यथा तो उस ग्रामसभा की जांच होनी चाहिए. उनकी भी जांच हो जो जिला पंचायत के प्रस्ताव को दरकिनार कर रहे हैं और ग्राम सभा को वैधानिक बता रहे हैं. जब कि खुद वर्तमान सरपंच सहित पंच बता रहे हैं कि कोई ग्रामसभा की वैधानिकता की जांच के लिए उनका पक्ष लेने नहीं आया. फिर उसे वैधानिक बता कर गलत जानकारी कैसे सार्वजनिक की जा सकती है. जिला पंचायत ने कहा है, जनपद ने कहा है और ग्राम पंचायत व ग्राम खुद चाहते हैं. त्रि-स्तरीय पंचायती राज की पूरी व्यवस्था चाहती है कि ग्रामसभा हो तो होगा और वहीं फैसला माना जाएगा. जो ग्रामसभा से आएगा."